जींद : सांप के काटने से मजदूर की मौत
जींद, 24 अक्टूबर (हि.स.)। गांव रायचंदवाला में धान की कटाई कर रहे मजदूर को एक सांप ने काट लिया। घटना की सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव का नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया है। गांव श्रीपुर बिहार निवासी ब्रह्मदेव गांव रायचंदवाला में धान की कटाई के लिए आया हुआ था। सोमवार देर शाम खेत में काम करते समय ब्रह्मदेव का सांप ने काट लिया। जिस पर उसे उपचार के लिए नागरिक अस्पताल लाया गया। जहां पर उपचार के दौरान ब्रह्मदेव की मौत हो गई। मृतक के भाई नंदन की शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने इत्तफाकिया कार्यवाही कर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।