सिरसा: हाईकोर्ट के आदेश पर प्रशासन ने हटवाया कब्जा

WhatsApp Channel Join Now
सिरसा: हाईकोर्ट के आदेश पर प्रशासन ने हटवाया कब्जा


सिरसा, 09 जनवरी (हि.स.)। हाईकोर्ट के आदेश पर जिला प्रशासन ने शुक्रवार को शहर की एक दुकान से कब्जा हटाने की कार्रवाई की। भारी पुलिस बल के साथ ड्यूटी मजिस्ट्रेट मौके पर पहुंचे और दुकानदार को सामान खाली करने को कहा। दुकानदार ने प्रशासन की इस कार्रवाई का डटकर विरोध किया। कब्जा हटाने पहुंची टीम ने जेसीबी मशीन से दुकान की एक तरफ बनी दीवार तोड़ दी।

मौके पर जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला भी पहुंचे और ड्यूटी मजिस्ट्रेट से पूरी जानकारी ली। गौरतलब है कि शहर के परशुराम चौक पर बनी इस दुकान का लंबे समय से कोर्ट में मामला चल रहा था। बीती 5 जनवरी को कोर्ट ने स्थानीय प्रशासन को कब्जा हटवाने के आदेश दिए जिस पर शुक्रवार को यह कार्रवाई की गई।

दुकानदार योगेश शर्मा का कहना है कि यह 2005 में खरीदी थी, जिसकी रजिस्ट्री उसके पिता के नाम है। योगेश का आरोप है कि नगर परिषद ने गलत नक्शे बना रखे हैं। फर्जी तरीके से दो नक्शे बनाकर कोर्ट में पेश कर दिए। योगेश ने कहा कि यदि यह जगह सरकार की है तो सरकार अपने पास रखे, लेकिन यह जगह अनिल गोयल व मनमोहन गोयल को दिलाई जा रही है। योगेश शर्मा जननायक जनता पार्टी के जिला महासचिव हैं और इनेसो के जिलाध्यक्ष भी रह चुके हैं।

मनमोहन गोयल ने कहा कि मेरे हक में कोर्ट का फैसला आया है। इस जमीन का नगर परिषद का नक्शा पास है। उसका कहना है कि आधी जमीन पर योगेश कुमार ने दीवार बनाकर कब्जा कर रखा है। मनमोहन ने बताया कि उसके दादा ने यह जगह किराये पर दी थी। इस जगह पर योगेश ने कब्जा नहीं छोड़ा तो 1991 में सेशन कोर्ट में दावा किया था। 1998 में मेरे हक में फैसला आया। इस पर योगेश ने अपील कर दी और मामला हाई कोर्ट में चला गया। 2014 में फिर मेरे हक में फैसला आया लेकिन फिर योगेश ने अपील कर दी। अब 5 जनवरी को फिर उसके हक में फैसला आया है, जिस पर प्रशासन ने यह कार्रवाई की है। ड्यूटी मजिस्ट्रेट सत्यवान ढिलोट ने बताया कि यह कोर्ट के आदेश हैं। हाई कोर्ट के आदेशों पर जिला प्रशासन की ओर से जगह खाली करवाकर कब्जा छुड़वाना है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma

Share this story