प्रधानमंत्री की रैली के बाद बदल जाएगा प्रदेश का राजनीतिक परिदृश्य : संजय भाटिया

WhatsApp Channel Join Now
प्रधानमंत्री की रैली के बाद बदल जाएगा प्रदेश का राजनीतिक परिदृश्य : संजय भाटिया


रैली के प्रति जनता में उत्साह, ऐतिहासिक होगी रैली : अशोक सैनी

पीएम की रैली बारे भाजपा नेताओं ने बैठक करके की तैयारियों पर चर्चा

हिसार, 26 सितंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 28 सितंबर को हिसार में होने वाली रैली की तैयारियां जोरों पर चल रही है। पार्टी ने उनके स्वागत व अन्य कार्यक्रमों के लिए विशेष रूपरेखा तय की है।

भाजपा वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद संजय भाटिया ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली की तैयारियों बारे जिला कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों की आवश्यक बैठक ली। बैठक में उन्होंने कहा कि रैली के प्रति आम जनता में भारी उत्साह है और रैली के बाद प्रदेश का राजनीतिक परिदृश्य पूरी तरह से बदल जाएगा। रैली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हिसार जिले के अलावा प्रदेश के अन्य जिलों के उम्मीदवारों को विजयी बनाने का आह्वान करेंगे।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष अशोक सैनी ने प्रधानमंत्री की रैली की तैयारियों पर चर्चा की। जिला अध्यक्ष ने कहा कि रैली की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है। पार्टी स्तर पर पदाधिकारियों की ड्यूटियां तय कर दी गई है। उन्होेंने बताया कि रैली के प्रति जनता में भारी उत्साह है और यह रैली ऐतिहासिक होगी।

भाजपा विधानसभा चुनाव इंचार्ज राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि बैठक में उपरोक्त के अलावा वरिष्ठ नेता जगदीश चोपड़ा, जिला महामंत्री आशीष जोशी, वरिष्ठ नेता वेद फूलां, उपाध्यक्ष धर्मबीर रतेरिया व संजीव रेवड़ी, रणधीर सिंह धीरू, मनदीप मलिक व अशोक मित्तल सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story