जींद: बस की टक्कर से स्कूटी सवार बच्चे की मौत
जींद, 20 अगस्त (हि.स.)। दिल्ली-पटियाला नेशनल हाईवे बाईपास पर गांव हैबतपुर के निकट पंजाब रोडवेज बस की टक्कर से स्कूटी सवार नौ वर्षीय बच्चे की रविवार रात को मौत हो गई,जबकि उसकी मां व फुफेरी बहन घायल हो गए। हादसे में मरने वाला बच्चा अपनी माता-पिता की इकलौती संतान थी। वह गांव कंडेला में राखी बंधवाने के लिए बुआ के घर गया था। हादसा होते ही चालक बस को मौके पर छोड़ कर फरार हो गया। सिविल लाइन थाना पुलिस ने पंजाब रोडवेज की बस को कब्जे में लेेकर जांच शुरू कर दी। सोमवार को नागरिक अस्पताल में मृतक के शव को लेकर पुलिस कागजी कार्रवाई कर रही है।
हिसार जिले के गांव भकलाना निवासी भूपेंद्र सिंह अपने परिवार के साथ शहर की इंप्लाइज कालोनी में रहता है। रक्षा बंधन पर भूपेंद्र की पत्नी रीतू अपने नौ वर्षीय बेटे तकशील को स्कूटी पर लेकर राखी बंधवाने के लिए गांव कंडेला गए थे। राखी बंधवाने के बाद रीतू, तकशील व फुफेरी बहन पांच वर्षीय ओजल को लेकर वापस जींद आ रहे थे। बाईपास पर जब गांव हैबतपुर के निकट पहुंचे तो पीछे से पंजाब रोडवेज की बस तेज रफ्तार में आई और पीछे से स्कूटी को टक्कर मार दी।
इसमें स्कूटी के पीछे बैठा तकशील सड़क पर गिर गया और बस की चपेट में आ गया। जबकि उसकी मां रीतू व फुफेरी बहन ओजल सड़क की दूसरी साइड में गिर गए। इसमें तकशील की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि घायल रीतू व ओजल को आसपास के लोगों ने शहर के निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। हादसा होते ही चालक बस को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। घटना की सूचना पाकर सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तकशील के शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस स्वजनों के बयान दर्ज करके आगामी कार्रवाई करेगी। परिजनों के अनुसार तकशील परिवार का इकलौता चिराग था। उसके पिता निजी कंपनी में काम करता है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा / सुमन भारद्वाज / संजीव शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।