जींद : रोडवेज बस की चपेट में आने से युवक की मौत

जींद : रोडवेज बस की चपेट में आने से युवक की मौत
WhatsApp Channel Join Now
जींद : रोडवेज बस की चपेट में आने से युवक की मौत


जींद, 20 जनवरी (हि.स.)। पिंडारा स्थित नए बस अड्डे के निकट शनिवार दोपहर बाद किलोमीटर स्कीम बस की चपेट में आने से बाइक चालक की मौत हो गई। जबकि उसकी पत्नी तथा दो बच्चे घायल हो गए। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में ले नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है।

गांव खरक बैंसी निवासी 27 वर्षीय अशोक, उसकी पत्नी सुमन, बेटी अंशिका, बेटा युग शनिवार दोपहर बाद बाइक पर सवार होकर रिश्तेदारी में गांव कालता जा रहा था। जब वे बाईपास पर नया बस अड्डे की तरफ जा रहे थे, तो ओवरब्रिज के पीछे से आ रही किलोमीटर बस ने उनकी बाइक को चपेट में ले लिया। जिसमें अशोक बस की तरफ जा गिरा। जबकि उसकी पत्नी तथा बच्चे दूसरी साइड में जा गिरे और घायल हो गए। बस अशोक को रौंदते हुए निकल गई। घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने अशोक काे नागरिक अस्पताल पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाकर सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई ओर हालात का जायजा लिया। बताया जाता है कि पहले एक पिकअप गाड़ी ने टक्कर मारी, जिसके बाद बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। पीछे से आ रही किलोमीटर स्कीम बस ने अशोक को रौंद दिया। फिलहाल मृतक के शव को नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवाया गया है। सिविल लाइन थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story