जींद : सड़क हादसे में आत्महत्या केस के आराेपित की माैत
जींद, 1 अक्टूबर (हि.स.)। सफीदों नगर के जींद रोड पर लक्ष्मी पैलेस के पास सोमवार की रात एक कैंटर ने बाइक को टक्कर दे मारी। इस टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृ्तक की पहचान राजस्थान निवासी प्रदीप यादव (32) के रूप में हुई है। मृतक एमपीएचडब्ल्यू महिला वर्कर द्वारा जहरीला पदार्थ निगल आत्महत्या करने के मामले में आरोपित भी था।
मामले की सूचना डायल 112 पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को सफीदों के नागरिक अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत्त घोषित कर दिया। पुलिस ने मंगलवार को मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया है। मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान निवासी प्रदीप यादव अपनी बाईक पर सफीदों आ रहा था कि लक्ष्मी पैलेस के पास एक कैंटर ने उसकी बाईक को टक्कर दे मारी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर धमाके जैसी आवाज हुई और बाईक के परख्खच्चे उड़ गए। आवाज को सुनकर काफी तादाद में लोग मौके पर जुट गए। घटना को अंजाम देकर चालक कैंटर को लेकर मौके से फरार हो गया। मामले की सूचना डायल 112 पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को नागरिक अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डाक्टरों ने युवक प्रदीप को मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।