झज्जर: 12वीं के छात्र ने फंदा लगाकर की आत्महत्या

झज्जर: 12वीं के छात्र ने फंदा लगाकर की आत्महत्या
WhatsApp Channel Join Now
झज्जर: 12वीं के छात्र ने फंदा लगाकर की आत्महत्या


झज्जर, 4 फरवरी (हि.स.)। शहर के जटिया मोहल्ला निवासी बारहवीं कक्षा के छात्र ने रविवार सुबह घर में ही फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जटिया मोहल्ला में किशोर द्वारा खुदकुशी किए जाने की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे में शव को उतारा। शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल के शव गृह में भिजवा दिया। 17 वर्षीय विष्णु बारहवीं कक्षा का छात्र था। छात्र ने रविवार की सुबह उसने 5 बजे घर में कमरे पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजन उसके कमरे में पहुंचे तो कमरे का मंजर देख धक्का लगा। परिजनों ने बताया की विष्णु कई दिन से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/शील/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story