हिसार : टोल कर्मचारियों को धमकी देने के आरोप में एक गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now

हिसार, 5 अक्टूबर (हि.स.)। आजाद नगर थाना पुलिस ने चौधरीवास टोल प्लाजा पर टोल कर्मचारियों को पिस्तोल दिखाकर जान से मारने की धमकी देने व मारपीट करने के मामले में भिवानी जिले के बख्तावरपुरा निवासी कर्मवीर को गिरफ्तार किया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

थाना प्रभारी निरीक्षक साधुराम ने शनिवार को बताया कि चौधरीवास टोल प्लाजा पर बूथ चालक के पद पर तैनात चुरू जिले के बिरमी निवासी राकेश ने थार कार सवार दो युवकों द्वारा पिस्तोल दिखाकर जान से मारने की धमकी देने व मारपीट करने की शिकायत दी थी। शिकायत में उसने बताया कि वह टोल प्लाजा चौधरीवास पर बूथ चालक के पद पर कार्यरत है। चार अक्टूबर की रात करीब 11.20 बजे उसके पास दो लङके आए जिनमें से एक के पास पिस्तोल थी और उन्होंने उसके साथ मारपीट की। साथ ही उन्होंने अन्य टोल कर्मचारियों के साथ भी मारपीट की।

उनमें से एक लङके ने पिस्तोल निकालकर कर्मचारियों को डराया और जान से मारने की धमकी दी। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज करके छानबीन करते हुए बख्तावरपुरा निवासी निवासी कर्मवीर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से थार गाड़ी बरामद की है और उससे पूछताछ जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story