हिसार : अनियंत्रित होकर ट्रेक्टर-ट्रॉली बिजली खंभे से टकराई, गांव में अंधेरा

WhatsApp Channel Join Now

ट्रांसफार्मर नीचे गिरने से बिजली सप्लाई हुई बाधित

हिसार, 14 मार्च (हि.स.)। उकलाना क्षेत्र के गांव साहू में ओवरलोड ट्रेक्टर-ट्रॉली

अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई। इससे बिजली का खंभा टूट गया और ट्रांसफार्मर

नीचे गिर गया, जिससे बिजली व्यवस्था बाधित हो गई।

बताया जा रहा है कि हादसे के समय ट्रेक्टर-ट्रॉली गुरुवार देर रात गांव मुगलपुरा

से साहू की तरफ जा रही थी। गांव में प्रवेश करते वक्त सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे

से टक्कर हो गई। इस हादसे में बिजली की लाइनें पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं। हादसे

के बाद बिजली आपूर्ति बंद होने से पूरे गांव में अंधेरा छा गया। घटना की सूचना मिलते

ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने बताया कि बिजली की लाइन

में सिल्वर तार की जगह केबल लगी होने से बड़ा हादसा टल गया। अगर यहां पुराने तरह के

तार लगे होते तो ट्रक्टर चालक और आसपास के लोगों की जान को खतरा हो सकता था। ग्रामीणों

ने बिजली विभाग से क्षतिग्रस्त लाइन और ट्रांसफॉर्मर की तुरंत मरम्मत की मांग की है।

उनका कहना है कि जल्द से जल्द बिजली आपूर्ति बहाल की जाए ताकि उन्हें अंधेरे से राहत

मिल सके।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

Share this story