सोनीपत: जनता जिसको टिकट देती उसे जीत मिलती है: कादियान
सोनीपत, 26 सितंबर (हि.स.)। गन्नौर विधानसभा क्षेत्र से निदर्लीय उम्मीदवार देवेंद्र कादियान
ने कहा कि मेरी मान्यता है कि जनता जिसको टिकट देती उसे जीत मिलती है। पिछले 8-9 सालों
से क्षेत्र के लोगों का स्नेह उन्हें मिल रहा है और इसके लिए वो सदा आभारी रहेंगे।
जनता का आशीर्वाद और सहयोग इस बार उन पर रहा तो वो गन्नौर
के लिए कुछ नया करके दिखाएंगे। यह समय बदलाव का है और जनता अब राजशाही से छुटकारा चाहती
है। कादियान ने गुरुवार को गन्नौर हलके गांव बाय, गढ़ी कला, पांची गुजरान, भाखरपुर,
रोशनपुर, बड़ौत व गढ़ी केसरी में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पैसों से टिकट
खरीदी जा सकती है, लेकिन जनता का दिल नहीं जीता जा सकता। कुछ लोग पैसों के दम पर टिकट
ले आते हैं। इन्हें जनता के हितों की परवाह नहीं है। कादियान ने कहा कि उनका असली टिकट
गन्नौर की जनता है। गन्नौर की जनता ने मन बना लिया है, एक जुट होकर सर्व समाज के लोग
अपने बेटे-भाई को विजयी बनाने का काम करेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।