हिसार: आदमपुर क्षेत्र से पुराना नाता, चुनाव में साथ देगी क्षेत्र की जनता: रणजीत सिंह
भाजपा उम्मीदवार ने किया आदमपुर विधानसभा क्षेत्र के गांवों का दौरा
हिसार, 20 अप्रैल (हि.स.)। हिसार लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार रणजीत सिंह ने कहा है कि आदमपुर क्षेत्र उनका घर परिवार है। इस क्षेत्र से उनका पुराना नाता रहा है और विश्वास है कि इस चुनाव में भी उन्हें इस क्षेत्र से पूरा साथ मिलेगा। वे शनिवार को अपने जनसंपर्क अभियान के तहत आदमपुर में जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
इसके बाद उन्होंने हलके के कई गांवों का दौरा किया। दोपहर तक मंडी आदमपुर, किशनगढ़ व चुली बागड़ियान का दौरा करके क्षेत्रवासियों से वोट मांगे। उन्होंने कहा कि चौ. देवीलाल परिवार का आदमपुर क्षेत्र से पुराना नाता रहा है। समय-समय पर वे इस हलके में आते रहते हैं और इस क्षेत्र के अनेक लोग उनके पारिवारिक मित्र हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्र में तीसरी बार मोदी सरकार बनाने के नाम पर देशभर में लहर चल रही है। हमें इस लहर का साथ देकर इसे और तेजी देनी है और तीसरी बार सरकार बनाने में अपना योगदान देना है। उन्होंने कहा कि चुनाव में जीत के बाद वे क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर करवाएंगे।
भाजपा लोकसभा मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि इस दौरान उनके साथ मुख्य रूप से आदमपुर में विधानसभा कार्यालय में जिला पार्षद वीरसिंह, भाजपा वरिष्ठ नेता मुनीश ऐलावादी, मंडल अध्यक्ष चंद्रपाल भादू, सूरजभान महला, शशिकांत, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष कुलदीप डेलू, ब्लॉक चेयरमैन हंसराज चावला, संजय बांगड़वा, कपिल सरपंच आदमपुर, विधि प्रकोष्ठ जिला संयोजक एडवोकेट अजय बेनीवाल सहित भाजपा पदाधिकारी एवं आदमपुर से गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।