सोनीपत: न्याय की हुंकार गन्नौर की जनता ही मेरी पार्टी: देवेंद्र कादियान

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: न्याय की हुंकार गन्नौर की जनता ही मेरी पार्टी: देवेंद्र कादियान


-आजाद उम्मीदवार के

रूप में दिखाई ताकत

सोनीपत, 12 सितंबर (हि.स.)। गन्नौर में भाजपा से टिकट न मिलने के बाद देवेंद्र

कादियान ने आजाद उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान कर दिया है।

अनाज मंडी में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए गन्नौर की जनता मेरी पार्टी है।

कादियान ने भाजपा पर तीखा हमला किया और टिकट वितरण प्रक्रिया पर सवाल उठाए।

गुरुवार को कादियान ने आरोप लगाया कि गन्नौर की सीट

पर न्याय और अन्याय के बीच संघर्ष चल रहा है, जहां एक तरफ गरीब किसान का बेटा है, तो

दूसरी ओर पैसे के दम पर टिकट खरीदने वाले नेता। इस जनसभा में भारी भीड़ उमड़ी, जिसे

उन्होंने गन्नौर में न्याय की जीत के रूप में देखा। उन्होंने कहा कि नेताओं ने पैसे

देकर टिकट खरीदे हैं, जबकि मेहनतकश किसान के बेटे को नज़रअंदाज़ किया जा रहा है। कादियान

ने जनता को आश्वासन दिया कि वह चुनाव लड़ने का मकसद सिर्फ सेवा करना है, न कि व्यक्तिगत

फायदे के लिए।

कादियान ने भाजपा और कांग्रेस नेताओं पर जमकर निशाना

साधते हुए कहा कि 100 करोड़ में टिकट खरीदने वाले नेता चुनाव के बाद जनता का शोषण करते

हैं। उन्होंने भाजपा विधायक और कांग्रेस के नेताओं पर विकास के झूठे वादों का आरोप

लगाया।कादियान ने घोषणा की कि वह किसी पार्टी का नहीं, बल्कि गन्नौर विधानसभा का उम्मीदवार

है। जनता के समर्थन का दावा किया और कहा कि भाजपा और कांग्रेस ने पैसे के बल पर टिकट

खरीदे, लेकिन जनता सब देख रही है। नामांकन से पहले कादियान ने ट्रैक्टर पर एक भव्य रोड

शो निकाला, जिसमें हजारों समर्थकों ने शिरकत की। गन्नौर में होगा न्याय के नारों के

साथ पूरे शहर में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story