हिसार: राणा नहर पर पुल बनने से आसान होगी तलवंडी राणा की डगर
तलवंडी राणा 22 नहीं, अब नौ किलोमीटर
दूध, सब्जी एवं फल विक्रेताओं एवं एंबुलेंस को हिसार पहुंचने में मिलेगी मदद
हिसार, 27 नवंबर (हि.स.)। लंबे समय से निकटतम रास्ते के माध्यम से हिसार से जोड़ने की मांग कर रहें तलवंडी राणा व आसपास के गांवों के ग्रामीणों के लिए राहत भरी खबर है। केश कला एवं कौशल विकास बोर्ड के निदेशक नरेश सेलपाड़ की अगुवाई में ग्रामीणों द्वारा तैयार करवाए गए अस्थाई रास्ते के माध्यम से हिसार शहर व गांव को सीधे तौर पर जोड़ने के लिए राणा डिस्ट्रीब्यूटरी नहर पर 27 फुट चौड़ा पुल निर्माण आरंभ हो गया है।
पांच दिसम्बर से इस पुल पर सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही हो सकेगी। डीसीएम वाले रास्ते पर पुल बनने से तलवंडी राणा गांव की दूरी वाया रोड 22 किलोमीटर से घट कर महज नौ किलोमीटर ही रह जाएगी। इसी प्रकार इस मार्ग से क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक से अधिक गांवों के लोगों को भी इस पुल के निर्माण से काफी राहत मिलेगी। इससे पहले तलवंडी राणा के ग्रामीणों ने पिछले दिनों केश कला एवं कौशल विकास बोर्ड के निदेशक नरेश सेलपाड़ की अगुवाई में ही 16 फुट कच्चा व अस्थाई नाला डीसीएम नाले के साथ तैयार कर लिया था। इसके बावजूद भी डीसीएम नाले से लेकर गांव तलवंडी राणा गांव के मध्य में यह बहने वाली राणा डिस्ट्रीब्यूटरी इसमें सबसे बड़ी बाधा साबित हो रही थी।
आमतौर पर सरकारी कार्य जहां लंबे समय तक फाइलों में लटका रहता है, वहीं इस पुल की फाइल की पैरवी हिसार से लेकर चण्डीगढ़ व पंचकूला तक लगातार की जाती रही। रिकार्ड तीन दिनों में ही इस पुल का नक्शा व डिजाइन पास हो गया। इस नहर पर स्वीकृत व पास हुए पुलों से पहले यह पुल तैयार हो जाएगा। बड़ी बात यह है कि यह पुल दूसरे पूलों से अधिक चौड़ा भी है। आमतौर पर जहां 20-20 फुट चौड़े पुल बने हैं, वहीं यह पुल रिकार्ड 27 फुट चौड़ा होगा। जिसमें दो वाहन आसानी से क्रॉस कर सकेंगे। अस्थाई रास्ता पन पुल बनने से तलवंडी राणा, जुगलान, बीड़-बबरान, धिकताना, धांसू, बहबलपुर, बाडो पट्टी, खेड़ी बर्की, सुलखनी, राजली सहित बरवाला की तरफ आने वाले वाले छोटे वाहन चालकों के लिए यह रास्ता बेहद किफायती रहेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।