हिसार पुलिस ने पकड़े तीन वाहन चोर, 16 मोटरसाइकिल बरामद

हिसार पुलिस ने पकड़े तीन वाहन चोर, 16 मोटरसाइकिल बरामद
WhatsApp Channel Join Now
हिसार पुलिस ने पकड़े तीन वाहन चोर, 16 मोटरसाइकिल बरामद


हिसार पुलिस ने पकड़े तीन वाहन चोर, 16 मोटरसाइकिल बरामद


मुख्य आरोपी के अलावा अन्य दो का नहीं कोई आपराधिक रिकॉर्ड

हिसार, 26 नवंबर (हि.स.)। पुलिस की वाहन चोरी निरोधक टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए बड़े वाहन चोर गिरोह को पकड़ा है। पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार करके उनसे चोरी की 16 मोटरसाइकिल बरामद की है।

पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत में बताया कि पुलिस की वाहन चोरी निरोधक टीम ने डीएसपी गौरव शर्मा के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल चोर गिरोह को पकड़ा है। पकड़े गए आरोपितों में सेक्टर 16-17 में रह रहे कंवारी गांव निवासी नितेश, हसनगढ़ निवासी विक्रम व दनोदा खुर्द निवासी अमित शामिल है। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम काफी दिनों से मोटरसाइकिल चोरी के मामलों में संदिग्ध व्यक्तियों की निगरानी कर रही थी।

आखिर शनिवार को टीम ने कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए इस गिरोह में शामिल मुख्य आरोपित कंवारी गांव निवासी नितेश को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक ने आरोपितों से हुई पूछताछ का ब्यौरा देते हुए बताया कि आरोपित नितेश कौशल रोजगार के तहत सेक्टर 16-17 में चौकीदार की नौकरी करता है और इसने 10वीं तक पढ़ाई की है। नितेश ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर हिसार में अलग-अलग जगह से अलग-अलग मार्का की कुल 14 मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों को अंजाम दिया।

इसी तरह आरोपित हसनगढ़ निवासी विक्रम गुजवि का छात्र है और होस्टल में रह रहा था। यह लालच के कारण चोरी के मोटरसाइकिल खरीदता था। पूर्व में इसका कोई आपराधिक रिकार्ड नहीं है। तीसरा आरोपित दनोदा खुर्द निवासी अमित खेती बाडी का काम करता है और 10 जमा दो तक पढ़ाई की है। यह भी चोरी की मोटरसाइकिलों का खरीददार है। इसका भी पूर्व में किसी प्रकार का कोई आपराधिक रिकार्ड नहीं है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपित नितेश ने अपने दो सह आरोपितों के साथ मिलकर अलग अलग जगह से मोटरसाइकिल चोरी कर, मामले में गिरफ्तार आरोपित विक्रम और अमित को बेचे थे। पुलिस ने मुख्य आरोपित नितेश सहित चोरी की मोटरसाइकिल खरीदने वाले तीनों आरोपितों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की और 16 मोटरसाइकिल बरामद की।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story