जींद: बीबी परमिंद्र कौर हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी की सदस्य मनोनित
जींद, 29 अगस्त (हि.स.)। जींद की रहने वाली बीबी परमिंद्र कौर को एक बार फिर से हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी में अहम जगह मिली है। बीबी परमिंद्र कौर को हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कार्यकारिणी कमेटी का सदस्य मनोनित किया गया है।
पिछले दिनों हरियाणा सरकार ने हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों की घोषणा की थी। उन सभी सदस्यों की कुरूक्षेत्र में छठी पातशाही गुरूद्वारा साहिब में बैठक हुई। जिसमें सरदार भूपेंद्र सिंह असंध को दोबारा से गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी हरियाणा का प्रधान चुना गया। इसके साथ ही बैठक में राज्य कार्यकारिणी का भी गठन हुआ। जिसमें प्रबंधक कमेटी की पहले से रही सदस्य बीबी परमिंद्र कौर को हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कार्यकारिणी कमेटी का सदस्य चुना गया।
बीबी परमिंद्र कौर को कमेटी का सदस्य मनोनित किए जाने से शहर के लोगों में खुशी है। क्योंकि बीबी परमिंद्र कौर जींद जिला के सभी ऐतिहासिक गुरूद्वारों के प्रबंध एवं कायाकल्प करते हुए जैसे बच्चों को धार्मिक शिक्षा से जोडऩा, धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन करना, गुरू शिक्षा का प्रचार करना, बच्चों को नैतिक शिक्षा, गुरूबाणी, गुरूघर सेवा जैसे कार्यों को बखूबी करती आ रही हैं। उनकी इसी मेहनत को देखते हुए हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी ने उन्हें सदस्य मनोनित किया है। कार्यकारिणी का सदस्य चुने जाने पर बीबी परमिंद्र कौर ने गुरुवार को प्रधान भूपेंद्र सिंह असंध का धन्यवाद करते हुए कहा कि पहले की तरह ही वह गुरूघर की सेवा सुधार में अपना कार्य पूरी ईमानदारी से करेंगी। जत्थेदार गुरजिंद्र ने कहा कि बीबी परमिंद्र कौर के सदस्य मनोनित किए जाने से गुरूद्वारा प्रबंधन के कार्य पहले की तरह ही सुचारू होंगे और सेवाभाव की भावना भी बढ़ेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।