जींद : गेहूं बिजाई के दौरान मशीन की चपेट में आने से युवक की मौत

WhatsApp Channel Join Now
जींद : गेहूं बिजाई के दौरान मशीन की चपेट में आने से युवक की मौत


जींद, 1 नवंबर (हि.स.)। गांव लोहचब में खेत में गेहूं बिजाई करने गए किसान की सुपर सीडर मशीन की चपेट मे आने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने मृतक के शव का नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया है।

गांव लोहचब निवासी सोमवीर (23) बुधवार को सुबह अपने खेत मे सुपर सीडर मशीन से गेहूं की बिजाई करने गया हुआ था। गेहूं की मशीन से बिजाई के दौरान वह टै्रक्टर से उतर कर मशीन को चैक करने लगा। मशीन में बीज ठीक ढंग से चलते पाए जाने पर वह जब वह टै्रक्टर पर वापस चढ़ रहा था तो उसी दौरान उसका पांव फिसल गया और मशीन की चपेट में आकर गंंभीर रूप से घायल गया। आसपास के किसानों ने मशीन में फंसे गभीर रूप से घायल सोमवीर को नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि सोमवीर परिवार का इकलौता चिराग था। उसकी लगभग दो साल पहले शादी हुई थी। ग्रामीणों को जब सोमवीर की मौत के बारे में पता चला तो गांव में शोक की लहर दौड़ गई। घटना की सूचना पाकर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया। सदर थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story