फतेहाबाद: सांसद सुनीता दुग्गल ने विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास
सरकार द्वारा प्रदेश के हर गांव में करोड़ों रुपये की धनराशि से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं : सांसद
फतेहाबाद, 1 दिसम्बर (हि.स.)। सिरसा लोकसभा क्षेत्र की सांसद सुनीता दुग्गल ने शुक्रवार को गांव झलनिया व भिरड़ाना में विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया और नागरिकों की समस्याएं सुनी। उन्होंने सांसद निधि कोष से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, झलनियां में विद्यालय के मुख्य गेट व पानी के टैंक का उद्घाटन किया।
इस दौरान सांसद सुनीता दुग्गल ने बच्चों को पढ़ाई के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि उनका यह समय है इसको व्यर्थ ने गवाकर मेहनत करें, ताकि विद्यार्थी जीवन में सफल हो सकें। सांसद सुनीता दुग्गल गांव भिरड़ाना में चादीवारी व एक हॉल की आधारशिला रखी। उन्होंने गांव भिरड़ाना में ही रेवारी समाज धर्मशाला के लिए दस लाख रुपये व रायसिंह समाज धर्मशाला के लिए सात लाख रुपये देने की घोषणा की। सांसद ने कहा कि सरकार द्वारा प्रत्येक गांव के विकास पर करोड़ों रुपये खर्च कर शहरी तर्ज पर गांव का विकास किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रदेश में शुरू की गई है। इस यात्रा से निश्चित रूप से गरीब परिवारों तथा प्रदेशवासियों को लाभ पहुंचेगा। यह यात्रा भारत देश को विकसित राष्ट्र बनाने में नागरिकों को ज्ञानवर्धक सहायक सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने पिछले 9 वर्षों में हरियाणा में सद्भाव, सौहार्द, समान विकास, समरसता, सहिष्णुता के साथ-साथ उन बदलावों के साक्षी रहे हैं, जिनसे हर आदमी का जीवन सरल, सुगम और सुरक्षित हुआ है। व्यवस्थाएं जब घर तक पहुंचने लगता है तो जीवन कैसे बदलता है यह सभी नागरिक अब खुशी महसूस कर रहे हैं।
व्यवस्था परिवर्तन से सुशासन और सुशासन से सेवा के संकल्प के परिणामों की झलक सरकार के कार्यों में मिल रही है। इस मौके पर जिला परिषद प्रधान सुमन खिचड़, बीडीपीओ अनिल कुमार, पूर्व सरपंच सुमित गोदारा, जगदीश शर्मा, राजपाल बेनीवाल, मंडल अध्यक्ष इंद्राज मोंगा, रामचंद्र, सुभाष खिचड़ सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।