जींद : दो महीने बाद खटकड़ टोल पर चालकों ने धरना किया स्थगित

WhatsApp Channel Join Now
जींद : दो महीने बाद खटकड़ टोल पर चालकों ने धरना किया स्थगित


जींद, 25 फ़रवरी (हि.स.)। खटकड़ टोल प्लाजा पर पिछले लगभग दो महीनों से चल रहे सर्व ड्राइवरों एवं मालिकों का धरना रविवार को केंद्र सरकार द्वारा भारतीय न्याय संहिता 2023 में हिट एंड रन के प्रावधान को रेड करके जारी की गई अधिसूचना के आधार पर अपना धरना स्थगित कर दिया लेकिन आंदोलन जारी रखने की घोषणा कर दी। धरने का संचालन आल ड्राइवर एवं मालिक एकता मंच के संयोजक नरेंद्र बुआना ने किया।

धरने को द ट्रांसपोर्ट वर्कर यूनियन हरियाणा के राज्य सचिव प्रदीप शर्मा ने बताया कि हमारा आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक मूल रूप से भारतीय न्याय संहिता 2023 को संसद में रद्द नहीं किया जाता। उन्होंने बताया कि ड्राइवर व मालिकों की बाकी समस्याएं ज्यों की त्यों बनी हुई हैं। इसलिए आंदोलन लगातार जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि हिट एंड रन कानून ऐसा कानून है जिससे ड्राइवर जीते जी मर जाएंगे। क्योंकि इस कानून में ड्राइवरों के लिए बहुत कठोर प्रावधान है। जिसके तहत 10 साल कैद व सात लाख रुपये जुर्माना शामिल है और अधिकतर ड्राइवर मालिकों के यहां बहुत कम वेतन में ड्राइवर की नौकरी करते हैं और बहुत गरीब परिवार से संबंध रखता हैं।

ड्राइवरों के लिए किसी प्रकार की सामाजिक सुरक्षा की गारंटी नही है। उन्होंने कहा कि ड्राइवर अपनी बकाया मांगों को लेकर आंदोलन को जारी रखेंगे और जो भी आह्वान राज्य या केंद्र कमेटी का होगा उसमें बढ़चढ़ कर भाग लेंगे। धरने को मजदूर नेता सीटू जिला सचिव कपूर सिंह ने भी संबोधित किया। धरने के समापन के अवसर पर ईश्वर श्योकंद, राजेश श्योकंद, आजाद पांचाल, लीलाराम, अजमेर, बलराज शर्मा, सतकुमार, भागल राम आदि सदस्य मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story