जींद : लोस चुनावों के दौरान वोट फॉर ओपीएस मुहिम चलाएंगे कर्मचारी
जींद, 11 मई (हि.स.)। पेंशन बहाली समिति जिला कार्यकारिणी की बैठक शनिवार को बैरागी धर्मशाला में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला प्रधान जोगेंद्र लोहान व महिला विंग प्रधान अनुराधा गुप्ता ने संयुक्त रूप से की और संचालन देवीलाल जुलानी ने किया।
बैठक को संबोधित करते हुए राज्य अध्यक्ष विजेंद्र धारीवाल, महासचिव रिषि नैन, अनूप लाठर ने कहा कि लोकसभा चुनाव में पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे को मजबूती से उठाने व वोट फॉर ओपीएस का प्रत्येक गांव व वार्ड स्तर पर सफल संचालन सुनिश्चित किया जाएगा। पूरे देश के तमाम कर्मचारी लगातार पुरानी पेंशन बहाली के लिए संघर्षरत हैं। जिसके परिणाम स्वरूप हिमाचल, राजस्थान, छत्तीसगढ़ व झारखंड में पुरानी पेंशन बहाल हो चुकी है। समिति बहुत पहले ही सरकार को चेता चुकी थी कि पेंशन नहीं, तो वोट नहीं। अब इसी मुद्दे को लेकर संघर्ष समिति कर्मचारियों के साथ-साथ आम जन व सामाजिक संगठनों तक जा रही है और पुरानी पेंशन के लिए आमजन से वोट की अपील कर रही है।
उन्होंने कहा कि पेंशन बहाली संघर्ष समिति ने फैसला किया है कि जो राजनैतिक दल पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे के साथ हैं, हरियाणा के तमाम विभागों के कर्मचारी व उनके परिवार और रिश्तेदार उसी को समर्थन देंगे। कर्मचारी अब की बार नेताओं की नहीं बल्कि अपनी पैंशन के मुद्दे के लिए मतदान करने का संकल्प ले चुका है। अनूप लाठर ने कहा कि जैसे ही आदर्श चुनाव आचार संहिता देश व प्रदेश से समाप्त होगी, उसके तुरंत बाद आंदोलन की घोषणा की जाएगी और विधानसभा चुनावों तक चलने वाले आर पार के संघर्ष का आगाज होगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।