हिसार: रक्तदान किसी की जान बचाने का सबसे सशक्त माध्यम: मनोज राठी



भगाना में रक्तदान करके किया विशाल रक्तदान शिविर का शुभारंभ, दूसरों को किया प्रेरित
हिसार, 20 फरवरी (हि.स.)। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज राठी ने कहा है कि रक्तदान पुण्य का कार्य है। रक्तदान के माध्यम से हम किसी ऐसे अंजान की भी जिंदगी बचा सकते हैं। वे मंगलवार को नजदीकी गांव भगाना में शिवाजी महाराज जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित तीसरा विशाल रक्तदान महोत्सव में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने स्वयं रक्तदान करके शिविर का शुभारंभ किया।
उन्होंने कहा कि रक्तदान पुनीत कार्य तो है ही, किसी की जिंदगी बचाने का ऐसा साधन है, जिसका कोई विकल्प नहीं है। रक्त की पूर्ति केवल रक्त ही कर सकता है और इसका कोई विकल्प न होने के कारण हर साल हजारों लोग खून की कमी से जान गंवा देते हैं। ऐसे में हमें ऐसे पुनीत कार्य के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से हमारे शरीर को भी फायदा होता है, नया खून बनता है, बीपी जैसी बीमारी नहीं होती।
मनोज राठी ने युवा रक्तदान ग्रुप की ओर से शिवाजी महाराज जयंती के उपलक्ष्य में लगाए गए रक्तदान शिविर की सराहना की। उन्होंने कहा कि युवा रक्तदान ग्रुप के पदाधिकारियों व सदस्यों का यह प्रयास सराहनीय है। इस अवसर पर बीडीसी मैंबर सुंदर पंघाल, अशोक पंघाल, डॉ. बलवान सिंह पंघाल, मा. शोभाचन्द्र पंघाल, डॉ. हैप्पी सिंह, आशीष बिश्नोई, विनोद बागड़ी, सरपंच मोनू भगाना, मा. नरेन्द्र पंघाल, किसान संघर्ष समिति के युवा जिला अध्यक्ष सोमबीर पंघाल व सुरेश जांगड़ा सहित अनेक युवा व ग्रामीण मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव