कैथल: विधायक लीलाराम ने सुनी लोगों की समस्याएं, दिए समाधान के निर्देश
कैथल, 7 जून (हि.स.)। विधायक लीला राम ने शुक्रवार को अपने निवास पर शिकायत लेकर पहुंचे लोगों की समस्याएं सुनी और उनके समाधान के अधिकारियों को निर्देश दिए। लीलाराम ने कहा कि अधिकारी जनता के कार्यों को प्राथमिकता से साथ निपटाएं। कार्य में कोई भी लापरवाही न बरतें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के औजस्वी नेतृत्व में सबका साथ-सबका विकास के सिद्धांत पर चलकर कार्य करवा जा रहे हैं।
प्रदेश सरकार में विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं है। विधायक ने कहा कि लोगों की सेवा करना मेरा परम धर्म है । हलके की जनता मेरा परिवार है। प्रदेश सरकार ने हल्के में नहीं पूरे हरियाणा में रिकॉर्ड तोड़ विकास कार्य करवा जा रहे हैं। सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन किया गया है, जिसका लाभ पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति को मिल रहा है। ऑनलाईन पोर्टलों के माध्यम से सरकार की योजनाओं का लाभ सीधा लाभार्थी के खाते में जाता है। इस मौके पर हरपाल शर्मा क्योड़क, नरेश मित्तल, बाबू राम बरोट, कुशल पाल सैन, अशोक क्योड़क, निरंजन गर्ग, सत्यवान, साहिल आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/नरेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।