जींद: बडऩपुर में बाइक पर आए दो बदमाश और युवक की हत्या कर हुए फरार

जींद: बडऩपुर में बाइक पर आए दो बदमाश और युवक की हत्या कर हुए फरार
WhatsApp Channel Join Now
जींद: बडऩपुर में बाइक पर आए दो बदमाश और युवक की हत्या कर हुए फरार


जींद, 1 मार्च (हि.स.)। नरवाना क्षेत्र के गांव बडऩपुर में नहर के पास एक युवक की दो बाइकों पर सवार होकर आए बदमाशों ने गोलियां मार कर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। मृतक की पहचान गांव दनौदा निवासी सुशील उर्फ शील्लू के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दो बाइकों पर सवार होकर बदमाश आए थे और आते ही शील्लू पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। मृतक के शव को नरवाना के सिविल अस्पताल में रखवाया गया है।

जानकारी के अनुसार 32 वर्षीय सुशील उर्फ शील्लू गुजरात में ट्रांसपोर्ट का काम करता था और वह एक दिन पहले ही गांव में आया था। शुक्रवार सुबह 11 बजे के करीब घर से उचाना जाने की बात कहकर सुशील घर से निकला था। बताया जा रहा है कि इस दौरान उसके पास किसी का फोन आया था, उसके बाद ही गया था। बडनपुर नहर के पास बाइकों पर सवार बदमाशों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। दनौदा गांव के पूर्व सरपंच पुरुषोत्तम ने बताया कि सुशील की गांव में किसी के साथ रंजिश नहीं थी।

सुशील शादीशुदा था और उसके दो बच्चे भी हैं। घटना की सूचना मिलने पर डीएसपी अमित भाटिया पुलिसबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। मौके पर खून भी बिखरा पड़ा था। डीएसपी अमित भाटिया ने बताया कि सीआईए पुलिस को हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए लगा दिया है। जल्द ही हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story