फतेहाबाद में सेल्समैन को धमकाकर हजारों की नकदी लूटी

फतेहाबाद में सेल्समैन को धमकाकर हजारों की नकदी लूटी
WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद में सेल्समैन को धमकाकर हजारों की नकदी लूटी


फतेहाबाद, 7 जून (हि.स.)। जिले के गांव हिम्मतपुरा में बदमाशों द्वारा शराब ठेके में घुसकर सेल्समैन को गोली मारने की धमकी देकर वहां से हजारों की नकदी लूटने का मामला सामने आया है। इस मामले में शहर टोहाना पुलिस ने शुक्रवार को केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में गांव जमालपुर शेखां निवासी मुंशीराम ने कहा है कि वह गांव हिम्मतपुरा स्थित शराब ठेके पर बतौर सैल्स मैन काम करता है। गत दिवस दो युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर ठेके पर आए। एक युवक मोटरसाइकिल से उतरा और ठेके का मेन गेट खोलकर अंदर आ गया। उक्त युवक ने उसे गोली मारने की धमकी दी जबकि दूसरे युवक ने बाईक से उतरकर उसे डरा-धमका कर गल्ले में रखी 20-25 हजार रुपये की नकदी जबरदस्ती छीन ली और मोटरसाइकिल पर फरार हो गए। उसने इस बारे में पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर युवकों की तलाश शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story