फरीदाबाद : जवानों की शहादत को भुलाया नहीं जा सकता : नरेंद्र गुप्ता

WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद : जवानों की शहादत को भुलाया नहीं जा सकता : नरेंद्र गुप्ता


कारगिल विजय दिवस पर पौधारोपण कर विधायक ने किया शहीदों को नमन

फरीदाबाद, 26 जुलाई (हि.स.)। देश के जवानों की वजह से देशवासी चैन की नींद सो पाते हैं और देश की सुरक्षा के लिए जिन जवानों ने अपने जीवन का बलिदान दिया उन शहीदों की शहादत को हम नमन करते हैं। उक्त वाक्य विधायक नरेंद्र गुप्ता ने शुक्रवार को सेक्टर-18 में बाल्मीकि पार्क में कारगिल विजय दिवस पर आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान संबोधित करते हुए व्यक्त किए।

इस मौके पर उन्होंने भाजपा द्वारा चलाए जा रहे एक पौधा मां के नाम मुहिम के तहत स्कूल की बच्चियों व स्थानीय लोगों के साथ पौधारोपण भी किया। इस मौके पर विधायक नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि उक्त क्षेत्र में सीवरेज ओवरफ्लो की समस्या से निजात दिलाने के लिए 12 इंच लाइन डालने के कार्य का भी आज शुभारंभ किया गया ताकि लोगों को सीवरेज की समस्या से न जूझना पड़े। इसके अलावा स्थानीय आरडब्ल्यूए द्वारा रखी गई समस्याओं के समाधान के भी उन्होंने मौके पर निर्देश दिए। इस अवसर पर विधायक नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा का कार्यकत्र्ता हमेश तैयार है तथा अपने कामों के बल पर वे जनता के बीच जाएंगे और उन्हें पूर्ण विश्वास है कि तीसरी बार केंद्र की तर्ज पर हरियाणा में भी जनता भाजपा सरकार बनाएगी। स्थानीय लोगों ने विधायक नरेंद्र गुप्ता का स्वागत कर उनका आभार व्यक्त किया। इस मौके पर विनोद भाटी पूर्व पार्षद, ओल्ड मंडलाध्यक्ष भाजपा सचिन शर्मा, प्रधान चरण सिंह सैनी, टोनी पहलवान, केडी शर्मा, नरेश अग्रवाल, कुंदन सैनी, चंदरभान सैनी, योगेश चावला, दीपक गुप्ता, किशन शर्मा, राधे सैनी, पंडित जगनलाल शास्त्री, बंसीलाल, नरेश प्रधान, रमेश प्रधान, यशराज जाजौरिया आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story