सोनीपत: नगर पालिका गन्नौर रोड स्थित मार्केट का नाम श्रीराम मार्केट रखा
-22 जनवरी के पावन अवसर पर हवन, सुंदरकांड पाठ, संकीर्तन होगा
सोनीपत, 17 जनवरी (हि.स.)। नगर पालिका रोड स्थित दुकानदारों की एक बुधवार को हुई बैठक में मार्केट का नाम श्री राम मार्केट रखा गया है साथ ही मार्केट की नई कमेटी का चयन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से भाजपा नेता प्रधान कश्मीरी लाल प्रजापत पूर्व पार्षद को निर्विरोध चुना गया है।
संरक्षक संदीप सिंघल ने बताया कि सचिव राजेंद्र मोर, कोषाध्यक्ष मोहित सैनी, वरिष्ठ उप प्रधान सतीश धीमान, उप प्रधान मोंटी राठी, सह सचिव विजय गोस्वामी, सह कोषाध्यक्ष अश्वनी प्रजापत, प्रचार मंत्री नवीन शर्मा, सलाहकार सुनील त्यागी, दया सैनी, राकेश शर्मा, विजय राठी, सचिन वधवा, संयोजक हरीश मुदगिल चुने गए हैं। श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर श्रीराम मार्केट द्वारा 22 जनवरी के पावन अवसर पर हवन, सुंदरकांड पाठ, संकीर्तन का आयोजन नगरपालिका रोड पर करवाने का निर्णय लिया गया है। सुंदरकांड पाठ में संकीर्तन के अलावा विशाल भंडारा भी रहेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।