जींद: केरल में पशु चिकित्सक की हत्या के विरोध में एबीवीपी ने फूंका पुतला
जींद, 12 मार्च (हि.स.)। मंगलवार को चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ईकाई ने केरल में पशु चिकित्सक की पीट-पीट कर की गई हत्या के रोष विश्वविद्यालय गेट पर प्रदर्शन करके पुतला फूंका। कार्यकर्ताओं ने मांग की कि पशु चिकित्सक के हत्यारों को गिरफ्तार कर फांसी की सजा दी जाए।
विश्वविद्यालय अध्यक्ष सचिन ने कहा कि केरल में पशु चिकित्सा विज्ञान के द्वितीय वर्ष के छात्र जेएस सिद्धार्थन की गुंडों द्वारा निर्ममता से पीट-पीट कर की गई थी। इस हत्या ने न केवल पशु चिकित्सा समुदाय को झकझोर दिया है बल्कि देशभर में शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्रों की सुरक्षा को लेकर भी गंभीर चिंता पैदा कर दी है। जेएस सिद्धार्थन की निर्मम हत्या को कड़ी सजा दी जाए। रोहतक विभाग संयोजक रोहन सैनी ने कहा कि सिद्धार्थन को न्याय दिया जाए। इस मौके पर सुनील, नेहा, प्रीति, परमिंद्र, रिंकू, प्रतीक शर्मा आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।