हिसार: भाजपा के इशारे पर जजपा ने लड़ा राजस्थान में चुनाव, करवाई किरकिरी: मनोज राठी
हिसार, 4 दिसंबर (हि.स.)। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज राठी ने सोमवार को जारी बयान में कहा है कि शोरूम से खोखा बनी जन नायक जनता पार्टी की चाबी को अब जंग लग चुका है। राजस्थान विधानसभा का दरवाजा अपनी चाबी से खोलने का दावा करने वाले जजपा नेता अब जनता से मुंह छिपाते घूम रहे हैं और इस पार्टी की स्थिति हास्यास्पद हो गई है।
मनोज राठी ने सोमवार को कहा कि हरियाणा की तरह जजपा राजस्थान में डिप्टी सीएम का पद प्राप्त करना चाहती थी लेकिन वहां की जनता ने इन्हें दिखा दिया कि जो अपने प्रदेश व परिवार का नहीं हो सकता, वह किसी दूसरे प्रदेश का कैसे हो सकता है। जजपा की हालत अब ऐसी हो गई है कि वह प्रदेश की जनता को जवाब देने की हालत में भी नहीं है।
उन्होंने कहा कि चौ. देवीलाल ने इनेलो के रूप में बड़ा शोरूम स्थापित किया था, लेकिन आगे चलकर यह शोरूम दुकान के रूप में बदल गया और अब इनेलो व जजपा के रूप में दो खोखे बन गए हैं, जिनसे जनता को कोई उम्मीद नहीं है। उन्होंने कहा कि जजपा के नेता बहुत ज्यादा महत्वाकांक्षी है और इसी के चलते जजपा के लोग हरियाणा में भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़कर सत्ता के लिए भाजपा की गोद में बैठ गए और किसानों पर अत्याचार करवाया, जिसे हरियाणा के किसान भूल नहीं पाएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।