जींद : संडील में संदिग्ध परस्थितियों में गिरा मकान, दादी व पोती घायल
जींद, 31 मई (हि.स.)। गांव संडील में शुक्रवार को संदिग्ध परस्थितियों में मकान गिरने से छत पर सोई दादी-पोती घायल हो गई, जबकि अन्य सदस्यों को मामूली चोटें आई है। घायलों को नरवाना के एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया है। जहां पर चिकित्सों द्वारा घायलों का ईलाज चल रहा है।
संडील निवासी मकान मालिक चंद्र ने बताया कि वीरवार शाम को घर के सभी सदस्य खाना खाकर मकान की छत पर सोए हुए थे। अचानक शुक्रवार सुबह मकान की छत गिरने से छत पर सोई दादी रतनी तथा पोती आशु घायल हो गई, जबकि लड़का भिशु तथा पुत्रवधु अंजू को मामूली चोटें आई है। आसपास के लोगों ने मकान गिरने की सूचना मिलते ही घायलों को रात को ही नरवाना के निजी अस्पताल में दाखिल करवाया है, जहां उनका ईलाज चल रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।