दुर्घटना में घायल स्कूटी सवार की मौत

दुर्घटना में घायल स्कूटी सवार की मौत
WhatsApp Channel Join Now
दुर्घटना में घायल स्कूटी सवार की मौत


फतेहाबाद, 7 जुलाई (हि.स.)। टोहाना में बाइक और स्कूटी के बीच आमने-सामने की टक्कर में घायल स्कूटी सवार की हिसार के एक निजी अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रविवार को बाइक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में मॉडल टाऊन टोहाना निवासी लक्ष्य अरोड़ा ने बताया है कि रात को वह खाना खाने के बाद अपने घर से अपने चाचा दीपक अरोड़ा के साथ घूमने के लिए रेलवे स्टेशन की तरफ जा रहा था जबकि उसका भाई सौम्य अरोड़ा एक्टिवा से बाजार की तरफ जा रहा था। रास्ते में एक बाइक चालक ने उसके भाई की स्कूटी में सीधी टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार सौम्य को सिर में गंभीर चोटें आई। इस दुर्घटना में बाइक चालक प्रवीन निवासी अकांवाली को भी मुंह पर चोटें आई थीं। सौम्य अरोड़ा की हालत गंभीर होने पर परिजनों उसे उपचार के लिए हिसार के निजी अस्पताल में ले गए, उपचार के दाैरान सौम्य ने दम तोड़ दिया। इस मामले में पुलिस ने आरोपित बाइक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story