बहादुरगढ़ में पत्थर मारकर युवक की हत्या
-शहर थाना के निकट हुई वारदात
झज्जर, 16 अक्टूबर (हि.स.)। बहादुरगढ़ में शहर थाना के निकट दो युवाओं के झगड़े में एक युवक की सिर में पत्थर मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बुधवार दोपहर नागरिक अस्पताल बहादुरगढ़ में पोस्टमार्टम करवा कर मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया गया। दरअसल हत्या की यह घटना मंगलवार देर रात की है। वारदात का पता बुधवार की सुबह उस समय चला जब किसी राहगीर की नजर शव पर पड़ी। यह शव लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह के सामने एक चाय की दुकान के निकट पड़ा हुआ था। एक-एक कर कुछ ही देर में घटनास्थल पर लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई।
जानकारी मिलने पर शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू की। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर हरेश कुमार ने भी हालात का जायजा लिया। घटनास्थल पर काफी देर तक प्रयास के बावजूद मृतक की पहचान नहीं हो पाई। मृतक की एक हथेली पर एक फोन नंबर लिखा मिला, लेकिन इसके कुछ अंक मिटकर धुंधले हुए मिले। जिससे नंबर को पढ़ा नहीं जा सका। हाथ की उंगलियों पर अंग्रेजी के कुछ अक्षर लिखे हुए मिले, लेकिन इनको पढ़कर भी पुलिस कोई अनुमान नहीं लगा पाई। मृतक के कपड़ों की जेब में मोबाइल फोन या ऐसा की दस्तावेज भी नहीं मिला जिससे मृतक की पहचान करने में मदद मिल सके।
फॉरेंसिक जांच टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया। टीम ने मौके से आवश्यक सुबूत जुटाए। आसपास की दुकानों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को पुलिस ने खंगालना शुरू कर दिया है। ताकि वारदात से जुड़े साक्ष्य जुटा जा सकें। कुल मिलाकर हत्या का यह मामला फिलहाल अनसुलझा बना हुआ है। लेकिन शहर थाने से केवल 50 मीटर दूर इस घटना ने शहर में सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा दिए हैं। एसएचओ हरेश कुमार ने बताया कि अज्ञात अपराधी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। प्रारंभिक हालात से लगता है कि मृतक किसी दूसरे राज्य से संबंध रखने वाला कामगार था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।