जींद: बांगर की धरती खटकड़ पर हुआ कुश्ती खिलाड़ी विनेश फौगाट का सम्मान
जींद, 27 अगस्त (हि.स.)। बांगर की धरती पर मंगलवार को कुश्ती खिलाड़ी विनेश फोगाट के सम्मान में सम्मान समारोह खटकड़ टोल कमेटी द्वारा आयोजित किया गया। 105 गांवों के अलावा किसान संगठनों, खापों सहित अन्य संगठनों द्वारा सम्मानित किया। खटकड़ टोल युवा कमेटी द्वारा शक्ति का प्रतीक गदा देकर, खटकड़ खाप ने चांदी का मुकुट पहनाया तो कंडेला खाप द्वारा किसानी का प्रतीक हल भेंट कर स्वागत किया गया।
विनेश फोगाट ने कहा कि ओलंपिक में जो कुछ हुआ उससे मैं बहुत दुखी थी। फाइनल में पहुंचने के बाद जो हुआ वो सबको पता है। जब अपने देश में आई तो सबका प्यार देखा तो ये लगा कि वो मेडल कुछ नहीं था देश में मिले मान-सम्मान के आगे। जींद की धरती में बहुत ताकत, हिम्मत है। यहां के लोग लड़ाके है। यहां से ओलंपिक में मेडल जीतने वाले खिलाड़ी निकल सकते है। मैंने जो कमी छोड़ी है वो जींद के युवा पूरा करे। मेरे को कुश्ती आती है कुश्ती सहित अन्य खेलों को लेकर जो मेरा सहयोग होगा वो मैं करूंगी। विनेश फोगाट ने कहा कि जिस तरह से बेटी अपने माता-पिता का कर्ज नहीं चुका सकती है ऐसे ही आपका कर्ज नहीं उतार सकती। किसान आंदोलन में जब हमारे किसान शहीद हुए थे, बहुत दुख होता था। वीडियो देख कर बहुत बार रोई भी। किसान आंदोलन में किसानों को बहुत परेशान किया गया। जितना मेरे से हो सका मैंने सहयोग किया। जब हम मुसीबत में थे दिल्ली धरना दे रहे थे तो आप मेरी ताकत बन कर मेरे साथ नजर आए।
स्मारक निर्माण को लेकर किया भूमि पूजन
सम्मान समारोह से पहले खटकड़ टोल के पास बनने वाले किसानों की याद में स्मारक एवं किसान भवन का भूमि पूजन किया गया। यहां पर किसान आंदोलन में मौत का ग्रास बने जींद जिले के किसानों के नाम लिखे जाएंगे। खटकड़ खाप प्रधान हरिकेश काब्रच्छा, खटकड़ टोल युवा कमेटी प्रधान अनीष खटकड़ ने कहा कि देश की बेटी विनेश फोगाट पूरे देश की शान है। सम्मान समारोह में 105 गांव ने उनको सम्मानित किया। विभिन्न संगठनों, खापों ने सम्मानित किया। खटकट़ टोल के पास किसान आंदोलन में मौत का ग्रास बने किसानों की याद में जो स्मारक एवं किसान भवन बनेगा उसका भूमि पूजन किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।