हिसार में न्यायिक अधिकारियों व बार सदस्यों का सामंजस्य सराहनीय: दिनेश मित्तल
लोहड़ी व मकर सक्रांति पर बार एसोसिएशन में हुआ कार्यक्रम
वरिष्ठ अधिवक्ताओं व न्यायिक अधिकारियों ने की शिरकत
हिसार, 12 जनवरी (हि.स.)। जिला एवं सत्र न्यायाधीश दिनेश मित्तल ने कहा है कि एक न्यायिक अधिकारी के तौर पर उनकी नियुक्ति प्रदेश के कई शहरों में हुई है परंतु जो आपसी स्नेह व न्यायिक अधिकारियों के साथ वकीलों का सामंजस्य हिसार में है, वह कहीं देखने को नहीं मिला। वे शुक्रवार को जिला बार एसोसिएशन की ओर से आयोजित लोहड़ी मिलन एवं मकर सक्रांति पर्व में उपस्थित बार सदस्यों को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में उन्होंने नवनिर्वाचित बार पदाधिकारियों को उनके निर्वाचन पर बधाई देने के साथ सभी अधिवक्ताओं को लोहड़ी व मकर संक्रांति की बधाई व शुभकामनाएं दी। उन्होंने आशा व्यक्त की कि कि बार व बैंच का आपसी सामंजस्य इसी प्रकार चलता रहेगा।
इस दौरान हर वर्ष की भांति लोहड़ी व मकर संक्रांति के अवसर पर जिला बार एसोसिएशन में कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हिसार बार के प्रधान विनय बिश्नोई ने की जबकि बार के सचिव गौरव बेनीवाल ने मंच संचालन किया। कार्यक्रम में जिला बार एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्यों व न्यायिक अधिकारियों सहित अनेक अधिवक्ताओं ने शिरकत की। लोहड़ी व मकर संक्रांति के दिन अदालती अवकाश होने के चलते ये कार्यक्रम शुक्रवार को आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में हर्षोल्लास के साथ अधिवक्ताओं के साथ साथ न्यायिक अधिकारियों ने भी कई मनोरंजक किस्से सुनाए, जिससे माहौल खुशनुमा हो गया। इससे पूर्व जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट विनय बिश्नोई ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश दिनेश कुमार मित्तल सहित अन्य न्यायिक अधिकारियों का कार्यक्रम में पहुंचने पर स्वागत करते हुए सभी अधिवक्ताओं को लोहड़ी व मकर संक्रांति की बधाई व शुभकामनाएं दी। एडवोकेट बिश्नोई ने कहा कि बार व बैंच एक दूसरे के पूरक है और एक परिवार की तरह है।
इस अवसर पर बार सचिव गौरव बैनीवाल ने कहा कि हमारे त्योहार हमें एक दूसरे के नजदीक आने का अवसर प्रदान करते हैं। हमें इन अवसरों पर आपसी मनमुटाव मिटाकर आपसी स्नेह बढ़ाना चाहिए। इस मौके पर बार एसोसिएशन के उपप्रधान एडवोकेट विनोद कासवां, सह सचिव परवीन नैन, कोषाध्यक्ष दीक्षेश जाखड़ सहित अधिवक्ता जोगिन्दर मल्ही, पीसी मित्तल, वीरेंदर मलिक, अनिल काकोड़िया, आरके सचदेवा सहित काफी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।