कैथल: पूंडरी में बारिश के साथ पड़े ओले, मंडी में गेहूं की फसल भीगी
कैथल, 18 अप्रैल (हि.स.)। पूंडरी में शुक्रवार शाम को अचानक मौसम खराब हुआ और बारिश के साथ ओले पड़े। बरसात ओलों के कारण मंडी में आई गेहूं की फसल भीग गई। गेहूं को कवर करने के लिए किसानों को बारदाना नहीं मिला। किसान पूरी तेजी से गेहूं की कटाई व उठाई में लगे हुए है।
पूंडरी की मंडी में अधिकतर गेहूं शैड के बाहर पड़ा था, क्योंकि किसानों को गेहूं की नमी कम करने के लिए उसे धूप में खाना पड़ रहा है। पूंडरी और ढांड की अनाज मंडी में किसानों को बारदाना नहीं दिया जा रहा है। इस मंडी के किसानों को सीधा गेहूं अदाणी गोदामों में सोलुमाजरा डालकर आना पड़ता है। ऐसे में खुले में पड़ा गेहूं ज्यादा भीग जाता तो किसानों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता था। किसानों को आनन फानन में उसके बावजूद भी अपनी गेहूं की ढेरियां को तिरपाल से ढकना पड़ा। मंडी में ढेरियों में पानी जमा हो गया। जिसे किसानों ने मजदूरों की सहायता से ढेरियों के पास से हटाया। किसानों ने भी बारिश के रूकने पर राहत की सांस ली। बरसात व ओलों से खेतों और मंडी में गेहूं की फसल को अधिक नुकसान नहीं हुआ।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।