एचसीएस परीक्षा में सरकार ने किया चहेतों को लाभ पहुंचाने का प्रयास : मनोज राठी

परीक्षा में 32 प्रश्न हूबहू आना मामूली गलती नहीं बड़ा घोटाला, तुरंत रद हो परीक्षा
महेन्द्रगढ़ में भी सिरसा की तरह हुआ सीएम की जन संवाद यात्रा का स्वागत
हिसार, 26 मई (हि.स.)। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं प्रवक्ता मनोज राठी ने सरकार द्वारा ली गई एचसीएस परीक्षा को चहेतों को लाभ पहुंचाने वाली करार देते हुए इसे रद करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि पेपर लीक का रिकॉर्ड बनाने के बाद इस सरकार ने एचसीएस परीक्षा में भी इस बार अनिमितता का कीर्तिमान स्थापित किया है।
एचसीएस परीक्षा के आयोजन पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मनोज राठी ने शुक्रवार को कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा आयोजित एचसीएस की परीक्षा पर हर कोई सवालिया निशान लगा रहा है। इस परीक्षा में 32 प्रश्न पिछली परीक्षा के हूबहू आना, निश्चय ही सरकार को कटघरे में खड़ा करने वाला है लेकिन सरकार बड़ी बेशर्मी से इस परीक्षा पर चुपी साधे हुए है।
उन्होंने कहा कि एक या दो प्रश्न को पिछली बार के आ सकते हैं लेकिन 32 प्रश्न आना केवल मामूली गलती नहीं बल्कि बड़े घोटाले का संकेत है, जिस पर मुख्यमंत्री मुंह नहीं खोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार के इशारे पर ऐसा इसलिए किया गया है ताकि वह अपने चहेतों को फायदा पहुंचा सके। ऐसा किया जाना मेहनती उम्मीदवरों के साथ धोखा व अन्याय है, जिसके खिलाफ हर युवा को खड़ा होना होगा। उन्होंने कहा कि यदि इस मामले में मुख्यमंत्री मनोहर लाल स्वयं को मामूली सा भी पाक साफ समझते हैं तो उन्हें यह परीक्षा तुरंत प्रभाव से रद्द करनी चाहिए, जिम्मेवार लोगों पर कार्रवाई करनी चाहिए और जल्द ही दोबारा परीक्षा करवानी चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।