घोषणा अनुसार अग्रोहा टीले की खुदाई व रेलवे लाईन से जोड़ने का काम शुरू करवाए सरकार : बजरंग गर्ग
घोषणा पूरी न किए जाने से सरकार के प्रति वैश्य समाज में भारी नाराजगी
हिसार, 18 जुलाई (हि.स.)। वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा है कि वैश्य समाज द्वारा अग्रोहा धाम व अग्रोहा के विकास के लिए रात-दिन लगा हुआ है मगर सरकार की तरफ से अग्रोहा के विकास के लिए कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। महाराजा अग्रसेन जी का 125 एकड़ में जो महल टीले के रूप में बदल चुका है, उसकी खुदाई नहीं करवाई जा रही है।
बजरंग गर्ग गुरुवार को वैश्य समाज के प्रतिनिधियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंनने कहा कि सरकार द्वारा उस टीले की खुदाई का शुभारंभ इस वर्ष 11 मार्च को किया गया था मगर चार महीने बीत जाने के बावजूद भी अभी तक टीले की खुदाई का काम सरकार द्वारा शुरू नहीं किया गया है। इसी प्रकार केंद्र सरकार ने अग्रोहा को रेलवे लाइन से जोड़ने की घोषणा की थी। अग्रोहा को रेलवे लाईन से जोड़ने का केंद्र सरकार 2022-23 के रेलवे के वार्षिक बजट में भी प्रस्ताव पास हो चुका है मगर अभी तक अग्रोहा को रेलवे लाईन से जोड़ने का ना ही टीले की खुदाई का काम शुरू हुआ है। सरकार को अपनी घोषणा के अनुसार तुरंत प्रभाव से अग्रोहा टीलें की खुदाई व अग्रोहा को रेलवे लाईन से जोड़ने का काम शुरू करना चाहिए। सरकार द्वारा अग्रोहा को रेलवे लाईन से ना जोड़ने व टीले की खुदाई का काम शुरू ना करने से वैश्य समाज में भारी नाराजगी है। उन्होंने कहा कि अग्रोहा धाम के साथ देश के नागरिकों की आस्था जुडी हुई है। अग्रोहा धाम में 21 जुलाई को पूर्णिमा के पावन पर्व पर भव्य भजन समारोह, छप्पन भोग व भंडारे का कार्यक्रम होगा जिसमें भारी संख्या में लोग परिवार सहित भाग लेंगे।
इस अवसर पर मनप्रीत बंसल पंजाब, अंकित अग्रवाल राजस्थान, शिव कुमार अग्रवाल यूपी, कपिल गोयल दिल्ली, अमित बंसल देहरादून, राधेश्याम अग्रवाल करनाल, चुड़िया राम गोयल टोहाना, अनंत अग्रवाल बरवाला, ऋषि राज गर्ग, पवन गर्ग हिसार आदि प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखें।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / संजीव शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।