अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में कैंसर हॉस्पिटल बनाने की तुरंत मंजूरी दे सरकार : बजरंग गर्ग
कैंसर हॉस्पिटल की मंजूरी ना देने से वैश्य समाज व जनता में नाराजगी
हिसार, 29 मई (हि.स.)। अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा है कि अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में बनने वाले कैंसर हॉस्पिटल की सरकार को तुरंत प्रभाव से मंजूरी देनी चाहिए। वैश्य समाज द्वारा अग्रोहा में 120 करोड़ रुपए की लागत से कैंसर हॉस्पिटल बनाने के लिए कार्यक्रम करके आधारशिला रख दी गई थी मगर सरकार द्वारा अग्रोहा में कैंसर अस्पताल बनवाने की मंजूरी ना देने से काम रुक गया, जिससे समाज व आम जनता में सरकार के प्रति नाराजगी है। बजरंग गर्ग बुधवार को अग्रोहा धाम में वैश्य समाज के प्रतिनिधियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
बैठक में वैश्य समाज की समस्याओं व अग्रोहा धाम में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा कैंसर हॉस्पिटल की मंजूरी ना देने से वैश्य समाज व आम जनता में भारी नाराजगी है। उन्होंने कहा कि अग्रोहा में कैंसर हॉस्पिटल बनने से हरियाणा के साथ-साथ पंजाब, राजस्थान व अन्य राज्यों के मरीजों को इसका लाभ मिलेगा। इस महंगाई में गरीब आदमी प्राइवेट हॉस्पिटल में कैंसर का इलाज करवा नहीं सकता।
बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में हर रोज हजारों मरीज इलाज करवाने के लिए आते हैं। अग्रोहा मेडिकल कॉलेज जो कि 267 एकड़ में बना हुआ है, यहां मरीजों के लिए हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि अग्रोहा मेडिकल कॉलेज व अग्रोहा धाम नेशनल हाईवे नंबर 9 पर बना हुआ है। नेशनल हाइवे पर हर रोज एक्सीडेंट होते रहते हैं और मेडिकल कॉलेज में ट्रामा सेंटर ना होने से मरीजों को मौके पर मेडिकल सुविधाएं ना मिलने पर काफी मरीजों की मौत तक हो चुकी है। सरकार को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में तुरंत प्रभाव से ट्रॉमा सेंटर की मंजूरी देनी चाहिए ताकि एक्सीडेंट हुए मरीजों को मौके पर सही इलाज करके उनकी जान बचाई जा सके। उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में मरीजों के लिए कोई मूलभूत सुविधाएं नहीं है। यहां तक कि सरकारी हॉस्पिटलों में डॉक्टर व स्टाफ की भी भारी कमी है।
इस अवसर पर राजेश अग्रवाल राजस्थान, आयुष गर्ग पुणे, प्रीतम बंसल दिल्ली, रतन कुच्छल गाजियाबाद, अश्वनी कुमार मथुरा, मोहनलाल भोपाल, रामकुमार गोयल चंडीगढ़, चूड़िंयाराम गोयल टोहाना, अनंत अग्रवाल बरवाला, ऋषिराज गर्ग, पवन गर्ग हिसार आदि प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखें।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।