हिसार: हरियाणा की भाजपा सरकार सभी मोर्चों पर विफल साबित हुई : धर्मवीर गोयत

WhatsApp Channel Join Now
हिसार: हरियाणा की भाजपा सरकार सभी मोर्चों पर विफल साबित हुई : धर्मवीर गोयत


कांग्रेस नेता ने किया नलवा हलका के धीरणवास व भेरियां का दौरा

हिसार, 12 अगस्त (हि.स.)। कांग्रेस नेता धर्मवीर गोयत ने कहा है कि हरियाणा में दस वर्षों के दौरान बेरोजगारी, महंगाई, पेपर घोटाला और अपराध दर में हो रही बेतहाशा वृद्धि ने प्रदेश की जनता को गहरी चिंता में डाल दिया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा अब इन सभी मोर्चों पर नंबर एक बन चुका है।

कांग्रेस नेता धर्मवीर गोयत सोमवार को नलवा हलके के धीरणवास व भेरियां गांव में ग्रामीणों से मिल रहे थे। उन्होंने ग्रामीणों के साथ क्षेत्र की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार की विफलताएं आज जनता के सामने उजागर हो रही हैं। युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करते हुए बेरोजगारी की समस्या को बढ़ावा दिया गया है। लाखों पढ़े-लिखे युवा रोजगार की तलाश में दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं लेकिन सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है। नौकरी देने के बजाय, सरकार सिर्फ आंकड़ों की बाजीगरी कर रही है। महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है जिससे जनता का जीवन दूभर हो गया है। आवश्यक वस्तुओं की कीमतें आसमान छू रही हैं, जिससे गरीब और मध्यम वर्ग के लोग अपने परिवार का पेट भरने में असमर्थ हो रहे हैं। सरकार की नीतियों ने किसानों को भी दयनीय स्थिति में पहुंचा दिया है, जहां वे अपनी फसल का उचित मूल्य पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story