जींद: सरकार की वायदा-खिलाफी पर लिपिक बिफरे

जींद: सरकार की वायदा-खिलाफी पर लिपिक बिफरे
WhatsApp Channel Join Now
जींद: सरकार की वायदा-खिलाफी पर लिपिक बिफरे


जींद, 14 फ़रवरी (हि.स.)। क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसायटी की बैठक जिला प्रधान सुशील लाठर की अध्यक्षता में बुधवार को आयोजित की गई। बैठक का मुख्य एजेंडा मुख्यमंत्री के साथ 15 अगस्त को हुआ समझौता रहा। उन्होंने कहा कि सरकार कर्मचारियेां से वादाखिलाफी कर रही है।

उनकी मांग को मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने जायज बताते हुए जिस कार्य समीक्षा कमेटी का गठन किया गया था, उसकी रिपोर्ट सरकार ने अभी तक जारी नहीं की है। ना ही हड़ताली कर्मचारियों के सात दिन का अर्जित अवकाश काटने के बाद बचे हड़ताल के समय को ड्यूटी समय आंका है। जिसके कारण हरियाणा के समस्त लिपिकीय वर्ग कर्मचारियों ने भारी रोष है।

प्रधान सुशील लाठर ने कहा कि सरकार ने 21700 का पत्र जारी करके लिपिक वर्ग के साथ धोखा किया है। 10 फरवरी को हुई भिवानी में राज्य स्तरीय बैठक मे राज्य कार्यकारिणी द्वारा इस पत्र की प्रतियां जला कर विरोध किया गया था एवं 18 फरवरी को मास डेपुटेशन के रूप मे करनाल में रैली रखी है। बैठक में 18 फरवरी की रैली की तैयारियां शुरू कर दी हैं। बड़े स्तर पर रैली का अयोजन किया जाएगा और वोट फॉर 35400 का अभियान चलाया जाएगा।

अगर सरकार जल्द ही 35400 की मांग को पूरा नहीं करती है तो इसका खामियाजा सरकार आने वाले चुनाव मे भुगतेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल लिपिकीय कर्मचारियों की भलाई के लिए स्वयं इस पर संज्ञान लें और एसोसिएशन के साथ बैठक करके समझौते को तुरंत प्रभाव से लागू करें। जिससे कर्मचारियों का मनोबल बना रहे और उनको उनका जायज हक मिल सके। अन्यथा आगामी आंदोलन के लिए सरकार स्वयं जिम्मेदार होगी। इस बैठक में मोनू यादव, ब्लॉक नरवाना प्रधान सुनील शर्मा, संदीप हुड्डा, पवन, कुलदीप फौजी, सुखराज, अमित, राममेहर आदि लिपिक मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story