रत्नावली में कैथल के आरकेएसडी कॉलेज का जलवा

WhatsApp Channel Join Now
रत्नावली में कैथल के आरकेएसडी कॉलेज का जलवा


स्कीट में पूर्णिमा ने श्रेष्ठ नायिका व हरियाणवी नाटक में गुरमीत ने श्रेष्ठ नायक का खिताब भी जीता

विभिन्न विधाओं की सूची में 20 स्थान पर कब्जा

कैथल,1 नवंबर (हि.स.)। एक नवंबर को हरियाणा दिवस के उपलक्ष में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम रत्नावली में कैथल के आरकेएसडी कॉलेज का जलवा रहा। कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने हरियाणवी स्किट,चौपाल, ओल्ड एंटीक में हासिल किया पहला स्थान हासिल करने के काॅलेज ने सभी 34 विधाओं में भाग लेते हुए 20 स्थान पर कब्जा किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रदेश भर के 70 कॉलेजों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया था।

स्कीट में पूर्णिमा ने श्रेष्ठ नायिका एवं हरियाणवी नाटक में गुरमीत ने श्रेष्ठ नायक का खिताब भी प्राप्त किया। काॅलेज ने नाटक वर्ग की ट्राफी भी आर्य काॅलेज के साथ संयुक्त रूप से जीती। प्राचार्य डॉ संजय गोयल ने स्वयं उपस्थित होकर ट्राफी प्राप्त की। सांस्कृतिक विधाओं के सह-संयोजक डॉ सुरेंद्र सिंह आर्य के नेतृत्व हिस्सा लेते हुए आरकेएसडी कॉलेज ने हरियाणवी स्किट, चौपाल और ओल्ड एंटीक में प्रथम स्थान हासिल किया। कॉलेज की टीमों ने सोलो डांस मेल, हरियाणवी पगड़ी, कोरियोग्राफी, हरियाणवी ग़ज़ल, रसिया, चुटकुले, हरियाणवी कविता,शोर्ट फिल्म व सांग दूसरा स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार लूर डांस, डेक्लेमेंशन, लोकगीत, आर्केस्ट्रा, प्रश्नोत्तरी, समुह गान व हरियाणवी नाटक में तीसरा स्थान हासिल किया। डुएट रागनी में कॉलेज को पांचवा स्थान मिला।

इस उपलब्धि में इनका रहा योगदान

इस चार दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों को सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न करवाने में डॉ. राजीव शर्मा, डॉ. रचना सरदाना, डॉ. सुरज वालिया, डॉ. पूजा गुप्ता, डॉ. राजेश देशवाल, डॉ. देवी लाल, डॉ. रितु चौधरी, डॉ. आशा,प्रो वीरेंद्र शर्मा, डॉ. अनुकृति और प्रो रिचा लांग्यान का विशेष योगदान रहा। इस उपलब्धि पर काॅलेज प्रबंधक समिति के प्रधान एडवोकेट साकेत मगंल, प्राचार्य डॉ. संजय गोयल और सांस्कृतिक समिति के संयोजक डॉ जयवीर धारीवाल ने पूरी सांस्कृतिक समिति की टीम और इसके प्रतिभागियों, अभिभावकों, संगीतकारों, निर्देशकों, प्रभारियों, सह-संयोजकों को उनके अथक प्रयासों और उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाओं दी।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story