जींद : नाबालिग लडक़ी को बालिका वधु बनने से बचाया

जींद : नाबालिग लडक़ी को बालिका वधु बनने से बचाया
WhatsApp Channel Join Now
जींद : नाबालिग लडक़ी को बालिका वधु बनने से बचाया


जींद, 10 जनवरी (हि.स.)। बाल विवाह निषेध अधिकारी कार्यालय टीम ने अपनी सतर्कता से एक बालिका को वधु बनने से बचाया है। टीम ने नाबालिग की शादी को रूकवा और साथ ही परिजनों को फिर से विवाह न करने के लिए चेताया। जिला महिला संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी सुनीता को सूचना मिली थी कि जिले के जलालपुर कलां में एक नाबालिग लडक़ी की शादी हो रही है और लडक़ी की बारात कुंभा जिला हिसार से आएगी।

इस पर कार्रवाई करते हुए सहायक बाल विवाह निषेध अधिकारी रवि लोहान, सिपाही ओमप्रकाश, सुरेंद्र, महिला सिपाही आरती, नीलम टीम के साथ मौके पर विवाह स्थल पर पहुंचे। इस पर लड़की के परिवार वालों से लड़की के जन्म से संबंधित कागजात मांगे तो परिजनों ने पहले तो टाल मटोल करने की कोशिश की और शादी ना होने की बात कही लेकिन जब मौके पर अन्य मौजिज व्यक्तियों को बुलाया गया तो लगभग दो घंटे के बाद जो सबूत दिखाए गए उसमें लडक़ी की उम्र 17 वर्ष मिली। इस पर उसके परिजनों ने बताया कि लड़की के माता-पिता अनपढ़ हैं, जोकि ज्यादातर बीमार रहते हैं और उसे किसी कानून की कोई जानकारी नही है। इसलिए वह गलती से ऐसा कर रहे थे।

इस पर परिजनों को समझाया गया कि आपकी लडक़ी नाबालिग है, इसलिए आप उसके बालिग होने तक का इंतजार करें ताकि कोई कानूनी अड़चन न आए। इसके बावजूद भी अगर आप नाबालिग लडक़ी की शादी करते हैं तो आप सभी के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस पर परिवार सहमत हो गया तथा शादी को स्थगित कर दिया गया और परिवार द्वारा महिला संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध विभाग के अधिकारियों को लिखित बयान दिए कि वह कानून की पालना करेंगे तथा लड़की के बालिग होने पर ही उसकी शादी करेंगें।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story