फतेहाबाद: युवती ने कम्पनी मालिक पर लगाया अश्लील हरकतें करने और धमकाने का आरोप
फतेहाबाद, 14 दिसम्बर (हि.स.)। टोहाना में एक ऑफिस में काम करने वाली युवती ने कम्पनी के मालिक पर उसके साथ अश्लील हरकतें करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। इस मामले में टोहाना पुलिस ने गुरुवार को आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में जींद जिले की रहने वाली एक युवती ने कहा है कि वह टोहाना में मनियाना रोड स्थित एक कम्पनी में काम करती है। गत दिवस दोपहर को कम्पनी के मालिक भूषण ने उसे सामान उठाने के लिए कहा। जैसे ही वह उठाने लगी तो आरोपी ने उसे पीछे से आकर जबरदस्ती पकड़ लिया और उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा। युवती ने आरोप लगाया कि आरोपी भूषण उस पर बुरी नीयत रखता है। उसे गंदे व अश्लील इशारे करता है और उसका साथ छेड़छाड़ भी की। उसके बाद जब उसने विरोध किया तो उक्त व्यक्ति ने उसे किसी को बताने पर धमकी दी कि यदि उसने इस बारे किसी को बताया तो वह उसे जान से मार देगा। युवती ने उक्त आरोपी से अपनी जान-माल को खतरा बताते हुए पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।