झज्जर: मुख्यमंत्री उडऩदस्ते की टीम ने मिठाईयों की दुकान पर की छापेमारी
झज्जर, 2 नवंबर (हि.स.)। त्योहारी सीजन में अधिक मुनाफे के चक्कर में खाने पीने के सामान में मिलावट का खेल भी शुरू हो गया। इसी को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री उडऩ दस्ता, खाद्य सुरक्षा, खाद्य आपूर्ति विभाग व गुप्तचर विभाग की टीमों ने गुरुवार को संयुक्त रूप से नूना माजरा में मिठाईयों के दुकान में छापेमार कार्रवाई की। यहां से टीम ने मिठाई के नमूने लिए, जिन्हें जांच के लिए खाद्य सुरक्षा लैब में भेजा जाएगा। वहां से जांच रिपोर्ट के आधार पर ही नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
दीपावली के अवसर पर खाने पीने की चीजों में मिलावट की आंशका ज्यादा रहती है। इसी की रोकथाम को लेकर संबंधित विभागों के साथ मिलकर मुख्यमंत्री उडऩ दस्ता व गुप्तचर विभाग की टीम ने गुरुवार को गांव नूना माजरा स्थित नानूराम प्रसिद्ध बर्फी भंडार पर दस्तक दी। यहां से टीम ने बर्फी व खोया के नमूने लेकर सील किए है। इसके बाद टीम ने ओमप्रकाश प्रसिद्ध बर्फी भंडार दस्तक दी। यहां से टीम ने दुकानदार की मौजूदगी में पनीर, रसगुल्ला व हरी चटनी के नमूने लिए है। नमूनों को सील कर दिया गया।
दोनों दुकानों से लिए गए नमूनों को जांच के लिए टीम द्वारा खाद्य सुरक्षा लैब में भेजा जाएगा। छापामार टीम में मुख्यमंत्री उडऩ दस्ता रोहतक की टीम में उपनिरीक्षक सहदेव के अलावा खाद्य सुरक्षा अधिकारी झज्जर से राजेश वर्मा, खाद्य आपूर्ति विभाग से निरीक्षक रितू व धर्मपाल के अलावा गुप्तचर विभाग बहादुरगढ़ की टीम शामिल रही। अधिकारियों ने लोगों से कहा है कि अगर कहीं उन्हें खाने पीने की चीजों में मिलावट मिलती है तो इसकी शिकायत तुरंत संबंधित विभाग में दे। ताकि मिलावटखोरों के खिलाफ उचित कार्रवाई हो सके।
किरयाणा स्टोर पर छापा
रसोई गैस की कालाबाजारी रोकने के लिए मुख्यमंत्री उडन दस्ते की टीम ने नूना माजरा स्थित एक किरयाना स्टोर में भी दस्तक दी। टीम को दुकान में रसोई गैस के 11 सिलेंडर मिले। इसमे 9 सिलेंडर भरे हुए थे, एक सिलेंडर खाली व एक आधा सिलेंडर था। मौके पर एक नोजल मिली है। दुकानदार सिलेंडरों से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं दिखा सका। टीम ने सिलेंडरों व नोजल को जब्त कर लिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ शील/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।