हिसार: देश के लोकतंत्र का भविष्य चार को होगा तय: एमएल सहगल

हिसार: देश के लोकतंत्र का भविष्य चार को होगा तय: एमएल सहगल
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: देश के लोकतंत्र का भविष्य चार को होगा तय: एमएल सहगल


हिसार, 31 मई (हि.स.)। ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस (ऐटक) के राज्य उपप्रधान एमएल सहगल ने कहा कि 18वीं लोकसभा चुनाव के सातवें एवं अंतिम चरण के मतदान के लिए प्रचार अभियान थमा हुआ है। एक जून शनिवार को मतदान होना है। चुनाव प्रचार खत्म होते ही भाजपा के राष्ट्रीय स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कन्याकुमारी पहुंच कर समुद्र में स्वामी विवेकानंद रॉक मेमोरियल में 40 घंटे के ध्यान पर बैठ गए हैं। वहीं से मोदी भक्त गोदी मीडिया टीवी चैनलों के माध्यम से चुनाव प्रचार जारी रहेगा। इस पर चुनाव आयोग आंखें मूंद कर चुप्पी धारण कर लेगा।

एमएल सहगल ने शुक्रवार को कहा कि लोकसभा चुनाव प्रचार को धार्मिक पर्व में बदल दिया गया, यही नरेंद्र मोदी की महानता है। उन्होंने कहा कि देश के केयर टेकर प्रधानमंत्री कन्याकुमारी के स्वामी विवेकानंद रॉक मेमोरियल जाकर 48 घंटे का ध्यान करके देश की जनता को क्या संदेश देना चाहते हैं। महंगाई, बेरोजगारी व महिला उत्पीड़न सहित अन्य प्रमुख मुद्दों को लेकर ध्यान के माध्यम से क्या अपने भगवान से कोई प्रार्थना करेंगे। कांग्रेस ने इसको लेकर चुनाव आयोग को शिकायत भेजी है, लेकिन उस पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई होने की संभावना दिखाई नहीं देती। उन्होंने कहा कि चार जून को चुनाव के नतीजों से देश के लोकतंत्र का भविष्य तय होगा।

यदि चुनाव नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की जीत हो गई तो पुन: चुनाव प्रणाली पर ताला लग जाएगा और यदि जनमानस की इच्छानुसार इंडिया गठबंधन की जीत हुई तो सामाजिक लोकतंत्र की हवा चलती रहेगी, जिसकी प्राप्ति के लिए अनेकों नौजवान क्रांतिकारियों ने शहादतें दी। महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू, सरदार वल्लभ भाई पटेल व डा. भीमराव अंबेडकर आदि के जीवन पर्यंत प्रयासों से प्राप्त विश्व के सबसे बड़े एवं अभूतपूर्व लोकतंत्र का बिगुल बजेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story