जींद: भर्ती रोको गैंग को बेरोजगार युवाओं का श्राप ले डूबेगा: सुरेंद्र शर्मा बड़ौता

WhatsApp Channel Join Now
जींद: भर्ती रोको गैंग को बेरोजगार युवाओं का श्राप ले डूबेगा: सुरेंद्र शर्मा बड़ौता


जींद, 21 जुलाई (हि.स.)। भर्ती रोको गैंग को बेरोजगार युवाओं का श्राप ले डूबेगा। उनके मंसूबे कभी सफल नहीं होंगे। सरकारी नौकरियों में कोर्ट केस के माध्यम से अड़चन लगाने पर प्रदेश में निकली भर्ती रोको गैंग की शव यात्रा रविवार को जींद पहुंची। यात्रा लेकर पहुंचे अखिल भारतीय आरक्षण संघर्ष समिति के प्रदेशाध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा बड़ौता ने कहा कि रोजगार के दुश्मन भर्ती रोको गैंग का सामाजिक व राजनीतिक बहिष्कार किया जाएगा।

कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा व रणदीप सिंह सुरजेवाला के समर्थकों द्वारा सरकारी भर्तियों के खिलाफ कोर्ट केस दायर करने पर उनकी शव यात्रा निकाल बेनकाब करने का प्रण लिया है। अखिल भारतीय आरक्षण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित हरिराम दीक्षित ने यात्रा का पहुंचने पर युवाओं के साथ समर्थन किया। हरिराम दीक्षित ने कहा कि भर्ती रोको गैंग के खिलाफ निकली शव यात्रा प्रदेश के हर जिले में जाएगी। यात्रा का मकसद गरीब बेरोजगार युवाओं के हितों की रक्षा करना है। वे दशकों से बेरोजगार युवाओं की आवाज उठाते रहे हैं। ब्राह्मण, बनिया, राजपूत और पंजाबी समुदाय के गरीब बच्चों को आरक्षण (ईपीबीजी) के लिए वे आजभी संघर्षरत हैं। हाल ही में इसके तहत सैंकड़ों बच्चों की ज्वायनिंग कराई है व चुनिंदा वंचितों की ज्वाइनिंग भी कराकर ही दम लेंगे। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बेरोजगार युवाओं की नौकरी में सबसे बड़ी बाधा भर्ती रोको गैंग है। जब भी किसी युवा को नौकरी देने की बात आती है या सरकार रिजल्ट घोषित करती है तो भर्ती रोको गैंग के पेट में मरोड़े लगने शुरू हो जाते हैं। वे कोर्ट आदि को हथियार बना कर उनकी नौकरी छीनने की कोशिश कर रहे हैं। सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि भर्ती रोको गैंग के सरगनाओं भूपेंद्र सिंह हुड्डा और रणदीप सिंह सुरजेवाला के खिलाफ निकाली जा रही शव यात्रा युवाओं का भविष्य सुरक्षित करेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story