पलवल में कई संगठनों का महापड़ाव शुरू
पलवल, 26 नवंबर (हि.स.)। केएमपी और केजीपी इंटरचेंज पर स्थित अटोहा मोड़ पर रिटायर्ड कर्मचारी, मजदूर व किसान एक बार फिर राष्ट्रीय संयुक्त किसान मोर्चा के आवाहन पर 72 घण्टे के लिए धरने पर बैठ गए है। मजदूर-किसानों का यह पड़ाव 26 नवंबर से लेकर 28 नवंबर तक नेशनल हाईवे-19 पर अटोहा गांव के पास डाला गया है। महापड़ाव पर पहुंचे मजदूर और किसानों ने केंद्र व प्रदेश सरकार पर किसानों के साथ वादे खिलाफत करने का आरोप लगाया है।
राष्ट्रीय संयुक्त किसान मोर्चा के आवाहन पर पलवल में एक बार फिर रिटायर्ड कर्मचारी- मजदूर और किसान सक्रिय हो गए हैं और पलवल नेशनल हाईवे 19 के पास केजीपी -केएमपी इंटरचेंज पर 72 घंटे के लिए महापडाव लगाकर धरने पर बैठ गए है।
संयुक्त किसान मोर्चा पलवल के पदाधिकारी रहे रिटायर्ड कर्मचारी महेंद्रसिंह चौहान ने रविवार को बताया कि 9 दिसंबर 2021 को केंद्र सरकार के प्रतिनिधियों के द्वारा किसानों से जो वायदे किए थे। उनमें से अधिकांश वायदों को सरकार ने भुला दिया है।
उन्होंने कहा कि पिछले 2 वर्ष में 18 बार सँयुक्त किसान मोर्चा के आवाहन पर रिटायर कर्मचारी मजदूर और किसानों ने अलग-अलग स्थान पर अलग-अलग समय पर धरने और प्रदर्शन किया। रेलिया की और सम्मेलन आदि करके सरकार को चेताने का काम किया। सरकार ने अपने किए हुए वायदों को पूरा करने की इच्छा जाहिर नहीं की है।
हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।