जींद में आग का गोला बनी सड़क पर चलती ईको कार

WhatsApp Channel Join Now
जींद में आग का गोला बनी सड़क पर चलती ईको कार


जींद, 9 अप्रैल (हि.स.)। जींद के गांव रधाना के निकट बुधवार शाम को उस समय हडकंप मच गया जब चलती ईको गाड़ी में अचानक से आग लग गई। किसी तरह चालक ने गाड़ी से कूद कर आग की सूचना आसपास लोगों तथा फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड कर्मचारी मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

ईको गाड़ी की आग पास लगते खेतों में भी जा लगी। जिस पर तत्परता से काबू पा लिया गया। अहतियात के तौर पर पुलिस ने दोनों तरफ से रास्ते को भी बंद करवा दिया। आग से ईको गाडी पूरी तरह से जल कर क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

रधाना से पिंडारा गांव के पास आते ही गाड़ी के बोनट से धुआं उठने लगा। ड्राइवर ने गाड़ी रोकी और बोनट उठाया तो इससे आग की लपटें उठने लगी। कुछ ही सेकंड में आग भड़कती गई और पूरी गाड़ी आग पकड़ गई। सड़क किनारे खड़ी गाड़ी से निगल रही आग की लपटें सड़क से कुछ दूरी पर ही खड़ी गेहूं की फसल तक जा पहुंची और गेहूं की फसल भी आग पकड़ गई। तुरंत फायर ब्रिगेड को फोन किया गया।

फायर ब्रिगेड ने पहुंचते ही पहले गेहूं की फसल में लगी आग को बुझाया गया। इसके बाद गाड़ी में लगी आग पर काबू पाया गया। गनीमत रही कि गेहूं की फसल में आग ज्याद नहीं फैल पाई। नहीं तो बहुत ज्यादा नुकसान हो सकता था। सिविल लाइन पुलिस थाना के सुलतान सिंह ने बताया कि ड्राइवर और एक अन्य व्यक्ति जो गाड़ी में बैठे थे, वह सुरक्षित हैं लेकिन गाड़ी पूरी तरह से जल कर राख हो गई है। आग का कारण ज्यादा हीट होना बताया जा रहा है। आग की घटना के बाद हाईवे पर दोनों तरफ ट्रैफिक रूक गया और जाम लग गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

Share this story