फतेहाबाद: सीएम के दौरे से पहले किसानों ने प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

फतेहाबाद: सीएम के दौरे से पहले किसानों ने प्रशासन को सौंपा ज्ञापन
WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद: सीएम के दौरे से पहले किसानों ने प्रशासन को सौंपा ज्ञापन


फतेहाबाद, 23 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री मनोहर लाल 24 जनवरी को भूना क्षेत्र के गांव डूल्ट आएंगे। ऐसे में किसान संगठनों ने मुख्यमंत्री के सामने किसानों की विभिन्न समस्याओं को उठाने की तैयारी कर ली है। इसको लेकर किसान सभा की बैठक प्रधान मुंशीराम की अध्यक्षता में हुई।

बैठक का संचालन सचिव सोमनाथ ने किया। बैठक को किसान नेता एवं पूर्व जिला पार्षद रामस्वरूप ढाणी गोपाल ने भी संबोधित किया। बैठक के बाद नायब तहसीलदार भूना को मुख्यमंत्री के नाम सौंपकर किसानों की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग की गई।

किसान नेता रामस्वरूप ढाणी गोपाल ने कहा कि 2022 में भूना क्षेत्र में हुई भारी बरसात से यहां के मकानों और दुकानों को काफी नुकसान हुआ। करीब 20 दिनों तक भूना में आवाजाई तक बंद हो गई थी। इस मामले में सरकार ने घरों को हुए नुकसान का कुछ मुआवजा दे दिया है, लेकिन इस बरसात से किसानों की फसलें जलभराव के कारण पूरी तरह नष्ट हो गई थीं और किसानों को भारी नुकसान हुआ था, जिसकी गिरदावरी की मांग और मुआवजे को लेकर किसानों द्वारा बार-बार सरकार से अनुरोध किया गया।

इस मांग को लेकर किसानों द्वारा डीसी कार्यालय के बाहर धरना भी दिया गया। उस समय सरकार ने किसानों को जल्द मुआवजा दिए जाने की आश्वासन दिया था लेकिन अभी तक किसानों को उनकी खराब हुई फसलों का मुआवजा नहीं मिला है, जिससे किसानों में सरकार के खिलाफ भारी गुस्सा है। ज्ञापन में किसान सभा ने 2022 में जलभराव से फसलों को हुए नुकसान का तुरंत मुआवजा जारी करने की मांग की ताकि किसानों को कुछ राहत मिल सके।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story