कैथल जिले में हरियाणा बोर्ड का परीक्षा परिणाम 88.70 प्रतिशत रहा
कैथल, 30 अप्रैल (हि.स.)।हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से मंगलवार दोपहर को 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया। इस बार कैथल जिले का परीक्षा परिणाम 88.70 प्रतिशत रहा है। जो पिछले साल की अपेक्षा चार प्रतिशत अधिक है। इस बार जिले में 10 हजार 979 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। इसमें से 9747 विद्यार्थियों ने परीक्षा पास की है।
परीक्षा परिणाम जारी होने की सूचना मिलते ही विद्यार्थी अपना परीक्षा परिणाम देखने के लिए दौड़ पड़े। पास हुए विद्यार्थियों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के अनुसार इस बार हरियाणा शिक्षा बोर्ड की ओर से टॉपर विद्यार्थियों की सूची जारी नहीं किए है। क्योंकि इस बार नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत परीक्षा परिणाम जारी किया है। जिला शिक्षा अधिकारी विजय लक्ष्मी ने बताया कि इस बार पहले ही अपेक्षा जिले का परीक्षा परिणाम बेहतर रहा है।
पिछले साल जिले का यह रहा था परिणाम
वर्ष 2023 में हरियाणा बोर्ड के परीक्षा परिणाम में कैथल जिला पूरे प्रदेश में 10वें स्थान पर रहा था। इस दौरान हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के माध्यम से जिले के 13 हजार 9 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। इनमें से 11 हजार 56 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए थे। जबकि 1953 बच्चे परीक्षा को पास नहीं कर पाए थे। जिले का परिणाम 84.99 प्रतिशत रहा था।
हिंदुस्थान समाचार/ नरेश /संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।