झज्जर: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमलों के प्रति संतों ने जताया रोष
बांग्लादेश में समग्र हिंदू समाज की रक्षा होनी चाहिए : स्वामी देवेंद्रानंद गिरी
झज्जर, 11 अगस्त (हि.स.)। अखिल भारतीय संत समिति ने बांग्लादेश में हिंदुओं और हिन्दू मंदिरों पर हमलों पर कड़ा रोष व्यक्त किया है। समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी देवेंद्रानंद गिरी और अखिल भारतीय संत समिति के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी ब्रह्म स्वरूप महाराज ने कहा कि हिदुओं पर अनेक प्रकार के अत्याचार हो रहें हैं। यह बहुत ही दु:खद है। हिंदू समाज पर बांग्लादेश में घृणित कार्य हो रहा है। वसुधैव कुटुम्बकम की भावना होना बहुत जरूरी है। बांग्लादेश में समग्र हिन्दू समाज की रक्षा होनी चाहिए।
रविवार को बहादुरगढ़ के वेदांत आश्रम में पत्रकार वार्ता दौरान स्वामी देवेंद्रानंद गिरी व स्वमी ब्रह्म स्वरूप महाराज ने कहा कि बांग्लादेश में मठ मंदिर तोड़े जा रहे हैं। ये बहुत ही निंदनीय घटना है। उन्होंने कहा कि हिंदुओं पर अत्याचार, मठ-मंदिर-मूर्ति तोड़े जाना, अल्पसंख्यक आक्रमण, घर जलाना, दुराचार उत्पीडऩ, निर्मम हिंसा, बलात्कार, लूट, अराजकता से सब घटनाएं निंदनीय है, बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भारत सरकार को मानव अधिकार के तहत बांग्लादेश में समग्र हिंदू समाज की रक्षा करनी चाहिए। यह हिंदुओं पर अल्पसंख्यकों पर होने वाले अत्याचार रुकने चाहिए। समग्र हिंदू समाज का जनाधार स्थापित करना चाहिए।
संतों ने समस्त हिंदू समाज जागृत होकर संगठित होना बहुत जरूरी है और अमानवीय अन्याय का प्रतिकार करना भी समयोचित उचित कार्य है। हम सबका संगठित प्रयास अत्यंत आवश्यक है। अखिल भारतीय संत समिति सबको साथ लेकर मांग करता है कि हिंदुओं को इस भयावह स्थिति से सरकार बाहर निकाले।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज / संजीव शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।