जितेंद्र लाठर चुने गए इंटक के जींद डिपो प्रधान
जींद, 25 अगस्त (हि.स.)। हरियाणा रोडवेज वर्कर यूनियन संबंधित इंटक की बैठक रविवार को यूनियन कार्यालय नए बस स्टैंड पर हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष वीरेंद्र सिंगरोहा ने की। बैठक में डिपो के यूनियन में आस्था रखने वाले कर्मचारियों ने भाग लिया। जिसमें सर्वसम्मति से राजबीर शर्मा को डिपो और प्रदेश मुख्य सलाहकार नियुक्त किया गया। इसके साथ-साथ जींद डिपो कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें जितेंद्र लाठर को डिपो प्रधान और पवन मलिक को डिपो सचिव नियुक्त किया गया। अन्य सदस्यों में सतपाल लोहान को चेयरमैन, मनोज खटकड़ को उपप्रधान, जयवीर दलाल कैशियर, जितेंद्र गतौली ऑडिटर, ओमबीर सहसचिव, अजीत ढांडा कार्यालय सचिव, राजबीर शामदों वरिष्ठ उपाध्यक्ष तथा रामबीर को प्रेस प्रवक्ता बनाया गया। बैठक को संबोधित करते हुए जितेंद्र लाठर ने कहा कि पूरी कार्यकारणी डिपो के कर्मचारी हितों और विभाग हित के लिए कार्य करेगी। यूनियन के शीर्ष नेतृत्व के आदेशानुसार कर्मचारी और विभाग हेतु प्रत्येक आंदोलन में बढ़ चढ़कर भाग लेगी। प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सिंगरोहा ने सभी नए पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।